8th Pay Commission: सरकारी नौकरी करने वालों के लिए आई खुश खबरी! 186% तक बढ़ जाएगी सैलरी, जानें आठवें वेतन आयोग से और क्या मिलेगा फायदा?
By - Bhaskar Hindi |16 Jan 2025 6:06 PM IST
- केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए लिया बड़ा फैसला
- 8वें वेतन आयोग के गठन को दी मंजूरी
- सैलरी और पेंशन में होगी बढ़त
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आठवें वेतन आयोग का इंतजार लोग बहुत ही ज्यादा बेसब्री से कर रहे हैं। बीते काफी लंबे से ये चर्चा का विषय बना हुआ है। पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी गई है। सरकार ने बताया है कि, साल 2026 से आठवें वेतन आयोग को लागू किया जाएगा। आठवें वेतन आयोग के कमीशन के अध्यक्ष और दो सदस्यों के नाम का भी बहुत ही जल्दी ऐलान कर दिया जाएगा।
इससे पहले 7वें वेतन कमीशन को साल 2016 में लागू किया गया था। 8वें वेतन आयोग जारी होने की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से दी गई है। उन्होंने कहा है कि, सातवें वेतन आयोग साल 2016 में लागू हुआ था और इसका कार्यकाल 10 साल तक चलेगा, यानी 2026 तक रहेगा।
कब होगा आठवां वेतन आयोग लागू?
आठवां वेतन आयोग साल 2026 में लागू होने वाला है। ऐसे में इसकी अनाउंसमेंट को इतनी जल्दी करने के पीछ का कारण ये है कि, समय रहते सुझाव, सिफारिशें के साथ अन्य चीजें भी अच्छे से हैंडल हो पाए। इसलिए इसका गठन इतनी जल्दी किया गया है। सरकारी कर्मचारी ने अब तक सातवें वेतन कमीशन के तहत सैलरी मिलती थी। इसके बाद अब आठवें वेतन कमीशन के लागू होने से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के पेंशन और भत्तों में बढ़त देखी जा सकती है। हालांकि, इस आयोग के गठन होने की तारीख पक्की नहीं की गई है।
कितनी बढ़त आएगी सैलरी में?
अश्विनी वैष्णव का कहना है कि, आठवें वेतन आयोग की निगरानी के लिए जल्दी ही अध्यक्ष के साथ दो अन्य सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। आठवें वेतन आयोग के आने से सैलरी पर भी काफी ज्यादा फर्क पड़ेगा। मिनिमम सैलरी 34,560 रुपए होने का अनुमान लगाया गया है। पेंशन के तौर पर देखा जाए तो, 17,280+DR मिलने की संभावना है। जिसका मतलब है कि सैलरी में 186 प्रतिशत तक बढ़त देखी जा सकती है। प्रमोशन होने पर और सैलरी बढ़ने पर भी पेंशन में बढ़ोतरी होगी।
क्या होता है आठवां वेतन आयोग?
केंद्र सरकार की तरफ से एक आयोग गठित किया जाता है। जिसको वेतन आयोग कहा जाता है। ये केंद्र सरकार के एंप्लाई के सैलरी स्ट्रक्चर पर ध्यान देता है। साथ ही उनके बदलाव की सिफारिश करता है। बात करें पिछले वेतन आयोग यानी सातवें वेतन आयोग की तो, इसका गठन फरवरी 2014 में हुआ था और इसको साल 2016 में लागू कर दिया गया था। बता दें, हर दस साल में वेतन आयोग को बदला जाता है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2026 में आठवां वेतन आयोग लागू कर दिया जाएगा।
Created On :   16 Jan 2025 6:06 PM IST
Next Story