महाकुंभ 2025: महाकुंभ में गौतम अडानी ने अपने हाथों से बांटा प्रसाद, पवित्र गंगा में पत्नी के साथ लगाई डुबकी
- प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी
- लोगों को बांटा प्रसाद
- हनुमान मंदिर जाकर किए दर्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 जारी है। दुनियाभर से श्रद्धालु पवित्र स्नान करने आ रहे हैं। इस बीच भारत के उद्योगपति और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी मंगलवार (21 जनवरी) को प्रयागराज पहुंचे। साथ ही, उन्होंने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) के भंडारे में अपनी सेवा दी। उन्होंने लोगों को खाना बांटा। गौतम अडानी ने संगम की VIP बोट से सैर कर हनुमान मंदिर में जाकर दर्शन किए।
भोजन बांटा
स्वागत के बाद गौतम अदाणी को महाप्रसाद बनाते हुए देखा गया। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को महाप्रसाद वितरित किया। उसके बाद गौतम अदाणी ने पत्नी प्रीति अदाणी के साथ 'संगम घाट' पर पूजा-अर्चना की। वहीं, बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया। साथ ही, उन्होंने भोजन भी बांटा।
यह भी पढ़े -महाकुंभ में हार्ट अटैक के 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं की जान बचाने में मिली सफलता
'हम देंगे योगदान'
गौतम अदाणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं प्रयागराज की धरती पर आया हूं और यहां आना अद्भुत अनुभव रहा है। यहां के अनुभव को शब्दों में नहीं बताया जा सकता है। महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता अवर्णनीय है। मैं सभी भारतीयों की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को दिल से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं, यहां की आबादी 27 करोड़ है। अडानी समूह उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों में योगदान देना जारी रखेगा। हम राज्य में अपने निवेश को अधिकतम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कैसी होगी जीत अडानी का शादी?
बेटे जीत अडानी की शादी पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी कहा कि जीत की शादी 7 फरवरी को है। हमारे कार्यक्रम आम लोगों की तरह ही होंगे। उनकी शादी बहुत ही साधारण और पूरे पारंपरिक तरीके से होगी।
Created On :   21 Jan 2025 5:38 PM IST