विदेशी फंडिंग मामला: छापे के बाद मुफ्ती को ले जा रही थी एनआईए की टीम, मस्जिद से अनाउंसमेंट के बाद जुटी भीड़, फिर...

छापे के बाद मुफ्ती को ले जा रही थी एनआईए की टीम, मस्जिद से अनाउंसमेंट के बाद जुटी भीड़, फिर...
  • विदेशी फंडिंग मामले में एएनआई ने मुफ्ती को किया गिरफ्तार
  • उग्र भीड़ ने एजेंसी की हिरासत से छुड़ाया
  • तीन घंटे की मशक्कत के बाद माने लोग

डिजिटल डेस्क, झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में शहर काजी के भतीजे मुफ्ती खालिद नदवी के घर देर रात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने रेड मारी। NIA ने यूपी ATS के साथ मिलकर विदेशी फंडिंग मामले में बुधवार रात 2.30 बजे शहर की सुपर कॉलोनी स्थित मुफ्ती के घर छापा मारा। टीम ने 8 घंटे तक घर में तलाशी और पूछताछ की।

इसके बाद जब जांच एजेंसी की टीम मुफ्ती को लेकर उसके घर से निकल रही थी तब उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान टीम ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की, लेकिन मुफ्ती के समर्थक बहस करने लगे। देखते ही देखते वहां 200 से अधिक लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसमें ज्यादातर महिलाएं थीं।

मुफ्ती को खींचकर ले गए लोग

जब उग्र हो रही भीड़ मुफ्ती को छुड़ाकर वहां से ले जाने लगी तो एनआईए ने उन्हें खदेड़ने की कोशिश की। इस बीच पुलिस और एनआईए की टीम के साथ लोगों की जमकर धक्का-मुक्की हुई। लोग मुफ्ती को खींचकर अपने साथ मस्जिद में ले गए। यह घटना झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की के पास सलीम बाग की है। इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने समझाया, जिसके बाद वो माने।

मस्जिद से अनाउंसमेंट के बाद जुटी भीड़

जिस जगह मुफ्ती का घर है, वह मुस्लिम बहुल इलाका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक NIA की टीम जब मुफ्ती को लेकर जाने लगी तो मस्जिद से अनाउंसमेंट लोगों को एकत्रित होने की अनाउंसमेंट की गई। इसके बाद अचानक बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं भी पहुंच गईं। उन्होंने मुफ्ती को NIA की हिरासत से छुड़ाकर उनके घर से 50 मीटर दूर बनी फातिमा मस्जिद में ले गई। इसके बाद 200 की संख्या में महिलाएं और पुरुष मस्जिद के बाहर खड़े हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। उग्र हो रही भीड़ को देखकर NIA और यूपी ATS की टीम वहां से हट गई।

विदेशी बच्चों को भी ऑनलाइन पढ़ाते हैं मुफ्ती

जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, मुफ्ती के घर विदेशी फंडिंग के मामले में छापा मारा गया। मुफ्ती खालिद मदरसे में पढ़ाने के साथ ही विदेशी बच्चों को दीनी तालीम यानी धार्मिक शिक्षा देते हैं। मामले की जांच कर रही NIA को मुफ्ती को लेकर इनपुट मिला था। जिसके बाद टीम ने उनके घर पर रेड मारी। बता दें कि मुफ्ती खालिद झांसी शहर के काजी सांवेर अंसारी के भतीजे हैं। इसके चलते उनकी अपने समुदाय में अच्छी-खासी पकड़ है।

Created On :   12 Dec 2024 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story