मणिपुर की घटना को लेकर लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ भाजपा पर भड़की, पश्चिम बंगाल की घटना पर कसा तंज

मणिपुर की घटना को लेकर लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ भाजपा पर भड़की, पश्चिम बंगाल की घटना पर कसा तंज
  • लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ का भाजपा पर पलटवार
  • मणिपुर हिंसा को लेकर कसा तंज

डिजिटल डेस्क, पटना। मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना को लेकर लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ ने भाजपा पर जोरदार निशाना साधा है। मणिपुर की घटना को लेकर नेहा सिंह राठौड़ ने सीधे शब्दों में सरकार से सवाल किया है तो, पश्चिम बंगाल की घटना पर भी अपनी बातें रखी। अपने सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर लोक गायिका ने सरकार से सवाल किया है। शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कविता के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने 'अरे कईसन बा तोहार चौकीदरिया हो, कि इज्जतिया लुटाई गईले हो' बोल के जरिए हमला किया है।

राठौड़ ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "दीपिका ने एक नारंगी बिकिनी पहन ली थी तो पूरी भारतीय संस्कृति और धर्म खतरे में आ गया था। लेकिन, जब भीड़ ने आदिवासी लड़कियों को निर्वस्त्र करके घुमाया तो जैसे कुछ हुआ ही नहीं।" उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि कहां गया वो महिला मोर्चा जो मेरे पुतले फूंक रहा था? कहां गए वो भांड-दरबारी कवि और गायक जो मुझे जवाब देने के लिए व्याकुल थे? सरकार से मेरे सवालों को अल्लर-बल्लर कहने वाली गायिकाएं किस बिल में छुप गई हैं?

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में पश्चिम बंगाल का जिक्र करके तंज कसते हुए लिखा, "सुनने में आ रहा है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी किसी महिला के साथ भीड़ ने मणिपुर जैसा सुलूक किया है। उसे निर्वस्त्र करके घुमाया गया है। जो लोग मणिपुर में भाजपा की सरकार होने की वजह से मुंह में दही जमाए बैठे थे, वो चाहें तो अब महिलाओं के सम्मान में मौनव्रत तोड़ सकते हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 July 2023 2:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story