पहले पिलाया कफ सिरप, फिर बेहोशी की हालत में उतारा मौत के घाट! ये था कलयुगी मां का मर्डर का प्लान

पहले पिलाया कफ सिरप, फिर बेहोशी की हालत में उतारा मौत के घाट! ये था कलयुगी मां का मर्डर का प्लान
  • कर्नाटक के चित्रदुर्ग में मिला था बच्चे का शव
  • पुलिस जांच और पोस्टमार्टम में चौंकाने वाले खुलासे
  • सूचना ने पहले से रची थी साजिश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकार सूचना सेठ ने अपने 4 साल के मासूम बच्चे को मारने के लिए एक खौफनाक प्लान बनाया था। मृतक बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक इस बेरहम मां ने अपने बेटे को मारने के लिए किसी हथियार का उपयोग नहीं किया बल्कि उसके मुंह को तकिये या फिर तौलिये से तब तक दबाए रखा जब तक बेटे की सांसें नहीं थम गईं। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि, बच्चे की मौत दम घुटने के कारण हुई। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की बॉडी को देखने के बाद ऐसा नहीं लगता कि उसको गला दबाकर मारा गया है, क्योंकि उसके शरीर पर ऐसे कोई निशान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे का मुंह कपड़े या फिर तकिये से दबाया गया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

बिना खून बहाए उतारा मौत के घाट

डॉक्टर के मुताबिक, डेड बॉडी देखने से साफ नजर आ रहा है कि मर्डर के लिए किसी हथियार का नहीं बल्कि तकिया या फिर तौलिया का उपयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या इतनी चालाकी से की गई कि बच्चे को संघर्ष तक करने का समय नहीं मिला। न ही उसका खून बहा और न ही उसके शरीर पर कोई निशान आए। इसके अलावा अब तक हुई जांच में एक और बात सामने निकलकर आई है। जिसके मुताबिक बेटे को मारने के बाद सूचना सेठ खुद भी मरना चाहती थी। इसके लिए उसने एक धारदार हथियार से खुद का हाथ भी काटने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने ये इरादा बदल दिया। दरअसल, मामले की जांच कर रही पुलिस होटल के कमरे में खून भी मिला था जिसे वो बच्चे का समझ रही थी। लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि वो खून बच्चे का नहीं बल्कि सूचना का ही था।

कफ सिरप पिलाकर किया बेहोश

वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस की टीम ने इस मामले में एक और खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूचना सेठ ने अपने बच्चे के कत्ल से पहले उसे कफ सिरप की हाई डोज दी थी। जिसके बाद जब वह गहरी नींद में चला गया तो उसका मुंह तकिया या फिर तौलिया से दबाकर उसे मार दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी सूचना होटल के जिस कमरे में रुकी थी वहां से जांच में कफ सिरप की दो बोतलें भी बरामद हुई हैं। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि उसने बच्चे को पहले ही कफ सिरप की बोतलें दे दीं थी। क्योंकि बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बताया गया है कि बच्चे के शरीर पर न तो गले दबाने के और न ही संघर्ष के निशान हैं। कहा जा रहा है कि बच्चा जब गहरी नींद में था तभी उसे मारा गया। इसके अलावा होटल स्टाफ से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि सूचना ने स्टाफ से कफ सिरप लाने के लिए भी कहा था।

स्टाफ ने बताया कि सूचना ने उनसे कहा था कि उसे खांसी की समस्या है इसलिए वह उसे सिरप लाकर दे दें। जिसके बाद उन्हें सिरप की बोतल लाकर दे दी थी। पुलिस के मुताबिक सूचना ने हत्या की साजिश पहले ही बना ली थी।

सूचना का हत्या से इनकार!

वहीं संजना ने अपनी बच्चे की हत्या करने से इनकार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ में संजना ने बताया कि उसने बच्चे को नहीं मारा। जब वह सोने के जा रही थी तब उसे उसका बच्चा मरा मिला था। वहीं पुलिस उसके इस बयान पर भरोसा न करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है। केस से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम उसकी बात पर भरोसा नहीं कर सकते। इस मामले में आगे की जांच करने से मर्डर का असली कारण पता चलेगा। अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार सूचना का अपने पति से तलाक का मामला चल रहा था, दोनों अलग-अलग रहते थे। कोर्ट ने बच्चे को हफ्ते में एक बार सूचना के पति वेंकटरमण से मिलने की इजाजत दी थी, जिससे वह नाराज चल रही थी।

वहीं मरने वाले बच्चे का पिता और सूचना का पति वेंकटरमण मंगलवार की देर रात इंडोनेशिया से कर्नाटक के चित्रदुर्ग पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी मिलते ही वो जकार्ता से लौटा। पुलिस के मुताबिक वेंकट की इजाजत मिलने के बाद उसके बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

बता दें कि अपने 4 साल के बेटे को घुमाने के बहाने सूचना गोवा लाई थी। वह बैंगलोर से फ्लाइट के जरिए गोवा आई थी। जहां 3 दिन घूमने बाद उसने अपने बेटे की हत्या कर दी। जिसके बाद वह रात के करीब एक बजे कैब करके होटल से बेंगलुरू के लिए निकल गई। अगली सुबह होटल के कमरे में खून मिलने पर मैनेजर ने इसकी सूचना कलिंगुट थाने में दी। जिसके बाद कलिंगुट पुलिस ने कैब के ड्राइवर को चित्रदुर्ग इलाके के आईमंगला पुलिस स्टेशन में सूचना देने को कहा। जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोककर वहां की पुलिस की बात गोवा पुलिस से कराई। जिसमें गोवा पुलिस ने सूचना के सामान की तलाशी लेने को कहा। जिसके बाद कार में रखे बैग की तलाशी करने पर उसमें बच्चे की लाश मिली। इसके बाद चित्रदुर्ग पुलिस ने सूचना को गिरफ्तार कर लिया।

Created On :   10 Jan 2024 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story