आग और धुंध: उत्तरकाशी के गंगा और यमुना घाटी के जंगल में 5 दिनों से धधक रही आग

उत्तरकाशी के गंगा और यमुना घाटी के जंगल में 5 दिनों से धधक रही आग
  • गंगा और यमुना घाटी के जंगल में आग
  • पिछले 5 दिनों से धधक रही आग
  • आग से वातावरण में चारों ओर धुंध फैली

डिजिटल डेस्क, उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले की गंगा और यमुना घाटी के जंगल पिछले 5 दोनों से आग में धधक रहे हैं। अभी तक किसी भी जिम्मेदार ने सुध नहीं ली है। 5 दिनों से लगी आग से वातावरण में चारों ओर धुंध फैली हुई है। इस धुंध के चलते धूप भी नजर नहीं आ रही है।

चिकित्सकों का कहना है कि लोगों को कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से गुजरना पड़ेगा। दरअसल बीते सोमवार को सिलक्यारा के राड़ी टॉप के जंगलों में भीषण आग लग गई थी। जो बढ़ते-बढ़ते अपर यमुना वन प्रभाग के पलेठा, बगासू और मोल्डा गांव के जंगल में भी पहुंच गई थी। उसे भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया था।

इसके अलावा डुंडा, मुखेम रेंज और भटवाड़ी के आसपास भी जंगल जल रहे हैं। बीते बुधवार को एसडीआरएफ की एक टीम वन विभाग की मदद के लिए निराकोट में आग बुझाने पहुंची थी। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।

उत्तरकाशी वन प्रभाग के डीएफओ डीपी बलूनी ने बताया कि, लंबी बारिश ना होने और असामाजिक तत्वों के नई घास के लिए जंगल में पड़े पिरूल में आग लगा दी है। जिससे यह समस्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में टीम को भेजा गया है। जिससे आग पर काबू पाया जा सके।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Dec 2023 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story