Tirupati Temple: तिरुपति मंदिर के लड्डू वितरण केंद्र के पास लगी आग, भगदड़ जैसे हालात, हताहत की खबर नहीं

तिरुपति मंदिर के लड्डू वितरण केंद्र के पास लगी आग, भगदड़ जैसे हालात, हताहत की खबर नहीं
  • मंदिर के लड्डू वितरण केंद्र के पास लगी आग
  • मंदिर में बने भगदड़ जैसे हालात
  • हताहत की खबर नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तिरुपति मंदिर के तिरुमला देवस्थानम मंदिर में सोमवार को लड्डू वितरण केंद्र के पास अचानक आग लग गई। जिसके चलते भड़गड़ की स्थिति भी पैदा हो गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि यह आग उस वक्त लगी, जब काउंटर के पास बड़े पैमाने पर भीड़ उमड़ी थी। फिलहाल, आग बुझाने का काम जारी है। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। साथ ही, फायर बिग्रेड की मदद से तेजी से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। यह हादसा 10 दिवसीय बैकुंठ द्वार दर्शनम उत्सव के दौरान हुई।

8 जनवरी को मंदिर में हुआ था बड़ा हादसा

गौरतलब है कि, 8 जनवरी को भी मंदिर में बड़ा हादसा हुआ। इस दिन में मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 40 लोग घायल हुए थे। भगदड़ वाली घटना बैरागी पट्टेदा के पास हुई थी। श्रद्धालु बैकुंठ दर्शनम के लिए टिकट लेने के लिए लाइन में लगे हुए थे। अचानक यहां भगदड़ मची और 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मंदिर में बहुत सख्ती बरती जा रही है। राज्य के सीएम चंद्रबाबू नायडू और पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर चिंता जाहिर की थी।

मंदिर में बीते 6 दिनों के अंदर यह लगातार दूसरी घटना है। 8 जनवरी के बाद मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था टाइट की गई थी। इस बीच सोमवार को मंदिर में आग लगने की घटना से सब हैरान हैं। साथ ही, मंदिर की व्यवस्था को लेकर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं।

Created On :   13 Jan 2025 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story