हादसा: अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैंकर पलटने से लगी आग, चपेट में आई दो गाड़ियां, दो लोगों की हुई मौत

अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैंकर पलटने से लगी आग, चपेट में आई दो गाड़ियां, दो लोगों की हुई मौत
  • अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैंकर पलटने से लगी आग
  • आग की चपेट में आई दो कार
  • हादसे में दो लोगों की जान चली गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के वलसाड जिले के वाघलधारा गांव के पास अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा हो गया है। जहां एक टैंकर पलटने से आग लग गई। घटना की खबर मिलते ही डूंगरी पुलिस सहित दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी ने आग पर पा लिया है। हालांकि, इस घटना में दो लोगों की जान चली गई है। घटनास्थल से दो शव मिले हैं। जिनकी पहचान की जा रही है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जले हुए वाहन को सड़क से हटाने का अभियान जारी है।

आग की चपेट में दो गाड़ियां

वलसाड के एएसपी बी.एन.दवे ने कहा, "अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टैंकर पलटने से आग लग गई। आग लगने के कारण पास में एक मारुति वैन और मारुति स्विफ्ट में आग लग गई। पुलिस और फायर टीम घटना स्थल पर हैं और आग पर काबू पा लिया गया है। दोनों साइड का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। मौके से हमें 2 शव मिले हैं।"

Created On :   21 Feb 2024 11:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story