मुश्किल में विराट: टी20 वर्ल्ड कप जीत कर लौटे विराट मुश्किलों में घिरे, बेंगलुरू की इस प्रॉपर्टी पर दर्ज हुई एफआईआर
- कोहली के पब पर दर्ज हुई एफआईआर
- नियमों का किया उल्लंघन
- देर रात तक ग्राहकों को मिलती थी सेवाएं
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। बेंगलुरु में एमजी रोड पर स्थित वन8 कम्यून पब है। विराट कोहली इस पब के मालिक हैं। बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि इस पब के साथ-साथ अन्य पबों की भी एफआईआर दर्ज हुई है। बेंगलुरु पुलिस ने विराट कोहली के पब वन8 कम्यून के साथ एमजी रोड के कई अन्य जगहों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर दर्ज करने का कारण देर रात तक पब खुले रहना और शोर शराबा मचाना बताया गया है। डीसीपी सेंट्रल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि उन्होंने बीती रात 1:30 बजे तक देर से खुलने के लिए करीब 3-4 पब बुक किये हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि, हमें तेज आवाज में संगीत बजाए जाने की शिकायतें मिली हैं। पब को रात 1 बजे तक ही खोले रखने की अनुमति है।
विराट कोहली का पब एमजी रोड में स्थित चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के पास है। जिस पर नियमों का पालन ना करने के चलते एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि, हमें रात में तेज आवाज में गाने बजाने की शिकायतें भी मिली हैं। जांच जारी है और आगे की कार्रवाई उसी के मुताबिक की जाएगी।
कब हुई एफआईआर दर्ज?
कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर दर्ज हुई है। जिसमें कहा गया है कि, 6 जुलाई को वन8 कम्यून (बेंगलुरु) को बंद होने वाले समय के 20 मिनट बाद तक यानी 1:20 बजे तक ग्राहकों को सेवाएं सर्व करी जा रहीं थी। समय के नियम को तोड़ने की वजह से ही पब के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
निर्धारित समय सीमा का उल्लंघन
सूत्रों से पता चला है कि रात की ड्यूटी करते समय एक सब-इंस्पेक्टर को वन8 कम्यून के देर रात चलने की खबर मिली थी। जिसके बाद इंस्पेक्टर ने 1:20 बजे पहुंच कर खुद देखा की पब को बंद करने की जगह ग्राहकों को अब भी सेवा दी जा रही है। आपको बता दें की कोहली के पब वन8 कम्यून की दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे अन्य मेट्रो शहरों में भी शाखाएं हैं। जिसमें से बेंगलुरु शाखा पिछले साल दिसंबर में शुरू की गई थी।
Created On :   9 July 2024 3:00 PM IST