चुनाव आयोग: 'EVM सही नतीजे दिखाती आ रही है...', जानिए मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्यों कहा ऐसा?

EVM सही नतीजे दिखाती आ रही है..., जानिए मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्यों कहा ऐसा?
  • ईवीएम पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब
  • जल्द जम्मू-कश्मीर में होंगे चुनाव- EC
  • 20-22 सालों से EVM सही नतीजे दिखाती आ रही है- EC

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है। साथ ही, 4 जून को नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं। इस बीच गुरुवार शाम को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचे। जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सही नतीजे दिखाती आ रही है EVM

इसके बाद न्यूज एजेंसी से मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "पिछले 20-22 सालों से EVM सही नतीजे दिखाती आ रही है। वह बहुत भरोसेमंद है, वह हर प्रकार से तटस्त हो चुकी है और अपना काम करती है।" बता दें कि, विपक्ष अपनी हार के बाद ईवीएम मशीन पर ही ठीकरा फोड़ते हैं। साथ ही, इसके लिए विपक्ष बीजेपी को भी जिम्मेदार ठहराती है। ऐसे में आज चुनाव आयोग ने राजीव कुमार की ओर से इस मामले को लेकर स्पष्टीकरण दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर में जल्द होगा चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "जम्मू-कश्मीर का चुनाव लंबित है, जब हम 12 मार्च को वहां गए थे। तभी हमने संकेत दे दिया था कि हम सही समय पर यह करेंगे। हम जल्दी से जल्दी वहां लोगों को अपनी सरकार बनाने और अपने हिसाब से अपने जनप्रतिनिधि चुनने का मौका देंगे।"

4 जून को इलेक्शन कमिशन ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी किए। इसमें इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली है। जबकि, बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को कुल 292 सीटें मिली हैं। इसमें से बीजेपी को अकेले 240 सीटें हासिल हुई है। जिसके चलते वह बहुमत के आंकड़े से दूर हो गई है। लेकिन बीजेपी अपने सहयोगी दल के साथ तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।

Created On :   6 Jun 2024 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story