प्रतिनिधिमंडल: यूरोपीय संघ के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा के उप सभापति से की भेंट
- मोर्टेन लोक्केगार्ड के नेतृत्व में यूरोपीय संघ का एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल
- संसद भवन परिसर में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश से भेंट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोर्टेन लोक्केगार्ड के नेतृत्व में यूरोपीय संघ के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश से भेंट की।
उपसभापति कार्यालय के मुताबिक दोनों पक्षों ने भारत और यूरोपीय संघ के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अधिक संसदीय आदान-प्रदान की आवश्यकता सहित द्विपक्षीय हितों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
चर्चा के दौरान, भारत और यूरोपीय संघ के बीच संबंधों को रेखांकित करते हुए राज्यसभा के उपसभापति ने कहा कि इन देशों के बीच सुदृढ संबंध व्यापक वैश्विक कल्याण के लिए लाभकारी होंगे।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Dec 2023 6:42 PM IST