Jammu and Kashmir: जम्मू के कठुआ में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद

जम्मू के कठुआ में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद
  • जम्मू के कठुआ में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
  • पुलिस के 3 जवान शहीद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के घने जंगलों में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया।

हालांकि, इस घटना में 3 जवान भी शहीद हो गए हैं। आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे थे। इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक दल को घेरा लिया। जिसके बाद जबरदस्त मुठभेड़ हुई।

अधिकारियों ने दी जानाकरी

अधिकारियों के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये वही टेररिस्ट ग्रुप था जो सन्याल जंगल में पहले से घिरा हुआ था, या फिर हाल ही में सीमा पार से घुसे नए आतंकियों का दल था। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान भीषण गोलीबारी और विस्फोट हुए।

यह पूरी घटना राजबाग के घटी जुठाना क्षेत्र के जखोले गांव में हुई है। जहां करीब 5 आतंकवादी छिपे हुए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (SOG) के नेतृत्व में सेना, BSF और CRPF ने संयुक्त अभियान चलाकर दो आतंकियों को मार गिराया।

Created On :   27 March 2025 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story