जम्मू-कश्मीर: डोडा जिले के गंडोह इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकियों की मौत, एक पुलिसकर्मी घायल

डोडा जिले के गंडोह इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकियों की मौत, एक पुलिसकर्मी घायल
  • मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल
  • सुरक्षा बलों ने घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया
  • खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया

डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के गंडोह इलाके में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

न्यूज एजेंसी यूनीवार्ता ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से लिखा है कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब संदिग्ध क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने पुलिस और सेना की संयुक्त टीम पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ अब तक जारी है। उन्होंने कहा, “दो आतंकवादी मारे गये हैं, लेकिन अभियान जारी रहने के कारण उनके शव बरामद नहीं किये जा सके हैं। अभी भी आतंकवादियों की मौजूदगी से इनकार नहीं किया जा सकता।

आपको बता दें सुरक्षा बलों ने 11-12 जून को दो आतंकवादी घटनाओं के बाद भद्रवाह के चत्तरगला और गुंडोह के तांता टॉप इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। गत 11 जून को भद्रवाह-बानी मार्ग पर चत्तरगला में आतंकवादियों की गोलीबारी में सेना के पांच जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक एसपीओ घायल हो गया था। वहीं, 12 जून की शाम को जंगल में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की और भाग गयेे, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इस सिलसिले में चार संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है।

Created On :   26 Jun 2024 4:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story