Chhattisgarh 1st Phase Election Update: छत्तीसगढ़ में वोटिंग के दौरान कुछ जगहों पर सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ में वोटिंग के दौरान कुछ जगहों पर सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी
कांकेर और सुकमा जिले में आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों और बीएसएफ की टीम के बीच मुठभेड़ हो गई है। घटनास्थल से AK47 राइफल बरामद की गई है। इलाके में तालाशी अभियान जारी है। कुछ नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। कांकेर जिले के SP दिव्यांग पटेल ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। इलाके में नाकाबंदी बढ़ा दी गई है।

कांकेर की यह घटना बांदे थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों के आसपास हुई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों की टीम एरिया के डोमिनेशन पर निकली थी, इस दौरान अचानक नक्सलियों और बीएसएफ की टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना दोपहर 1 बजे के आस पास की बताया जा रही है। बता दें कि, कांकेर जिले में 3 बजे तक मतदान होना है।

इधर, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मिनपा के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। नारायणपुर के थाना ओरछा के तादुर के जंगल में भी नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई है। साथ ही, इस दौरान यहां पर कुछ जवान घायल भी हुए हैं। नारायणुपर में 3 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया हुई है। सुकमा के ताड़मेटला और दुलेट में भी सीआरपीएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाकर्मी पूरी सख्ती के साथ नक्सलियों का डट कर सामना कर रहे हैं।

एएनआई न्यूज एजेंसी ने पुष्टि की है कि ओरछा थाने के पास जंगल क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बीच नक्सलियों के भाग जाने से एसटीएफ के जवान सुरक्षित हैं। इलाके की तलाशी की जा रही है। सोशल मीडिया पर मतदान केंद्रों को नक्सलियों द्वारा घेरने की वायरल सूचना गलत है और मतदान जारी है।

इन सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान

मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा।

इन सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान

पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट

इन जगहों पर हो रहा है चुनाव

पहले फेज के चुनाव में बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव की 8 सीटें शामिल की गई है। जो कि नक्सल प्रभावित इलाका है। इन 20 सीटों पर 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 40 लाख 78 हजार 681 वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करके प्रत्याशियों के भाग्य तय करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता और 69 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इन 20 विधानसभा सीटों पर कुल 223 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। दोपहर के 1 बजे की डेटा के मुताबिक इन 20 सीटों पर करीब 45 फीसदी मतदान हुए हैं। बता दें कि, छत्तीसगढ़ में अगले चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। राज्य में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।


Created On :   7 Nov 2023 10:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story