भंडारी क्रांति गैंग के बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार

भंडारी क्रांति गैंग के बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार
  • घायल मनीष उर्फ भंडारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया
  • साथी आदर्श को कांबिंग कर पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के थाना फेज वन पुलिस और बदमाशों के बीच शनि मंदिर डी एन डी मोड़ पर चेकिंग के दौरान हुए मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसके साथी को पुलिस ने कॉम्बिंग कर पकड़ा है।

दोनों बदमाश हरियाणा के भंडारी क्रांति गैंग के सदस्‍य हैं और इन दोनों पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इनके कब्जे से पिस्टल, तमंचा, कार और दिल्ली क्राइम ब्रांच के आई कार्ड बरामद हुए हैं। शनि मंदिर डीएनडी पर पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में गोली लगने से घायल मनीष उर्फ भंडारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जब की उसके साथी आदर्श को कांबिंग कर पुलिस ने पकड़ाहै।

एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया घायल बदमाश मनीष पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में लूट हत्या रंगदारी के दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं । ये दोनों हरियाणा के भंडारी क्रांति गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, जोकि हरियाणा के हार्ड क्रिमिनल गैंग की सूची में दसवें नंबर पर है। इनका यूट्यूब पर भी अकाउंट है। इस गैंग की बॉक्सर गैंग से दुश्मनी है और बॉक्सर गैंग से हुई मुठभेड़ में मनीष घायल भी हुआ था।

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि थाना फेज वन की पुलिस टीम शनि मंदिर डीएनडी मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय सफेद रंग की किया गाड़ी वहां गुजरी और पुलिस को देख कर भागने लगी, पुलिस टीम में उसका पीछा किया तो गाड़ी आगे जाकर पुलिस बैरियर से टकरा गई। इसके बाद गाड़ी से उतरकर बदमाश पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से मनीष भंडारी घायल हो गया, जबकि आदर्श को पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने पिस्टल, तमंचा, कारतूस, किया गाड़ी, दिल्ली क्राइम ब्रांच के आईडेंटिटी कार्ड बरामद किए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 July 2023 8:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story