पश्चिम बंगाल सियासत: जाधवपुर यूनिवर्सिटी में करीब 2 घंटे तक 'किडनैप' रहे शिक्षा मंत्री, प्रदर्शनकारी छात्रों ने बनाया बंधक, जमकर हुई नारेबाजी, खूब मचा बवाल

- यूनिवर्सिटी में करीब 2 घंटे तक 'किडनैप' रहे शिक्षा मंत्री
- प्रदर्शनकारी छात्रों ने बनाया बंधक
- जमकर हुई नारेबाजी, खूब मचा बवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल का जादवपुर विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। इस बार यूनिवर्सिटी के वामपंथी छात्रों ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु को ही करीब दो घंटे बंधक बनाए रखा। यहां पश्चिम बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एसोसिएशन की बैठक चल रही थी। तभी जादवपुर यूनिवर्सिटी में टकराव देखने को मिला। वामपंथी छात्र संगठनों ने छात्र संघ के चुनाव की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
हाथापाई तक की आ गई स्थिति
शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के पहुंचने से पहले ही प्रदर्शन काफी उग्र देखने को मिला। इसके बाद शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु मौके पर पहुंचे। इस दौरान छात्रों ने शिक्षा मंत्री को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की। मामले में एसोसिएशन के अधिकारियों ने हस्तक्षेप भी करने की कोशिश की। लेकिन, छात्रों ने उन्हें चले जाने को कहा। जिसके बाद छात्रों और अधिकारियों के बीच हाथापाई तक की स्थिति आ गई।
2 घंटे तक फंसे रहे शिक्षा मंत्री
छात्रों ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु की कार को रोक दिया। साथ ही, मंत्री की गाड़ी के टायरों की हवा निकाल दी। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी पर जूते और चप्पल रख दिए। इस पूरे घटना के दौरान करीब दो घंटे तक मंत्री प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच फंसे रहे। इसके बाद छात्रों के बीच हाथापाई शुरू हुई। जिसके चलते एक छात्र को बुरी तरह से पीटा गया। अब यह पूरा मामला देश की सियासत में चर्चा का विषय बन गया है।
Created On :   1 March 2025 7:20 PM IST