NEET मामला: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- पेपर लीक नहीं हुए, 23 जून को 1563 विद्यार्थी फिर से देंगे एग्जाम
- पेपर लीक नहीं हुए- धर्मेंद्र प्रधान
- विपक्ष राजनीति कर रही है- धर्मेंद्र प्रधान
- क्या NTA में कोई और विसंगति है- अलख पांडे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नीट मामले से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम नीट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले का स्वागत करते हैं। पेपर लीक को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली है। साथ ही, अभी तक पेपर लीक को लेकर किसी भी तरह के प्रमाण नहीं मिले हैं। अगर पेपर लीक होगा तो सरकार कोर्ट में अपना बात रखेगी। चुनाव में हार के विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। इसलिए कुछ लोग अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद सब संशय खत्म हो गया है। सरकार मामले को गंभीरता से ले रही है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि गलती से 6 सेंटर पर गलत प्रश्न पत्र दिए गए थे। उस 6 सेंटर पर 1500 से ज्यादा विद्यार्थियों ने पेपर दिया था। कुछ छात्रों ने नंबर 100 पर्सेंट लाए हैं। एनटीए एक्सपर्ट ने कमिटी का गठन किया है। 23 जून को 1563 विद्यार्थी फिर से पेपर देंगे।
धर्मेन्द्र प्रधान ने विपक्ष को घेरा
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के आर्डर का स्वागत करता हूं, अदालत के आदेश पर नीट पर शंका समाप्त हुई। सरकार पारदर्शिता और पेपर लीक पर अपना पक्ष रखेगा। नीट एक विश्वसनीय संस्था है, जो गड़बड़ी कर रहे हैं उनपर कार्रवाई होगी। अदालत के आदेश के बाद लोग बयान देकर अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं। इसमें संशय की कोई बात नहीं है, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। चुनाव में हार के बाद वो इस जैसे मुद्दे की तलाश कर रहे हैं।"
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, "13 भाषा हैं, गलती न हो जाए इसलिए एग्जाम के दिन सूचित किया जाता है। गलती से 4500 सेंटर में से 6 सेंटर में गलत पेपर पहुंचे, उसमें कुछ टाइम लॉस हुआ। 1563 स्टूडेंट के मन में आया कि टाइम लॉस हुआ है। एवरेज मार्किंग ग्रेस मार्किंग आधार बना, जिसे एनटीए ने अप्लाई किया। उसके बाद कुछ स्टूडेंट के नंबर सौ फीसदी हो गए। इसमें भी कुछ लोग कोर्ट गए उस बीच में, एनटीए ने एक्सपर्ट कमेटी बनाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है 1563 छात्रों को मौका दोबारा दिया जाए, 23 जून को दोबारा नीट परीक्षा होगी इनके लिए।"
अलख पांडे ने रखी अपनी बात
सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG 2024 परीक्षा की सुनवाई पर फिजिक्स वाला के CEO अलख पांडे ने कहा, "आज NTA ने खुद माना है कि जो ग्रेस मार्क्स दिया गया था उससे बच्चों में असंतोष है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिन बच्चों को ग्रेस मार्क्स(1563) मिले थे, उन बच्चों का 23 जून को दोबारा एग्जाम लिया जाए। अब इनमें से जो बच्चे फिर से एग्जाम देना चाहते हैं वे दे सकते हैं जो नहीं देना चाहते हैं उनका असली स्कोर रहेगा। NTA ने सुप्रीम कोर्ट के सामने माना कि उनके द्वारा दिए गए ग्रेस मार्क्स गलत थे। सवाल यह है कि क्या NTA में कोई और विसंगति है जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं है। पेपर लीक का मुद्दा खुला है और उस पर सुनवाई जारी रहेगी।"
एडवोकेट श्वेतांक ने कहा, "हमने NEET परीक्षा के संबंध में जनहित याचिका दायर की थी। हमने लाखों छात्रों की ओर से कई मुद्दे उठाए थे। मुख्य मुद्दा यह पेपरलीक और अन्य गड़बड़ियां थीं, जिनका पालन NTA द्वारा किया गया। आज उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। न्यायालय ने निर्देश दिया है कि 23 जून को पुनः परीक्षा कराई जाएगी।"
Created On :   13 Jun 2024 4:24 PM IST