धन शोधन का मामला: ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के फ्लैट को अपने कब्जे में लिया
- मकोका के तहत कासकर के खिलाफ एफआईआर
- ईडी ने पुलिस एफआईआर के आधार पर दर्ज किया था धन शोधन मामला
- बिल्डर से फ्लैट और 10 लाख रुपये ऐंठे थे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के फ्लैट को धन शोधन केस में कब्जे में कर लिया है। फ्लैट महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित है। जिसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये है। फ्लैट को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने अपने करीब सहयोगी के नाम करवा रखा है। आपको बता दें हालफिलहाल कासकर जेल में है। जबकि दाऊद इब्राहिम को भारत ने आतंकवादी घोषित किया है। खबरों के मुताबिक दाऊद पाकिस्तान में रहता है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत एफआईआर दर्ज की थी। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने 2017 में धन शोधन का मामला केस दर्ज किया था।
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने मंगलवार को बताया कि ठाणे पश्चिम स्थित नियोपोलिस बिल्डिंग में आवासीय फ्लैट को उसके मालिक मुमताज एजाज शेख के खिलाफ 2022 में पीएमएलए के तहत जारी एक आदेश के तहत जब्त किया है। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के निर्णायक प्राधिकरण ने कुर्की के आदेश को मंजूरी दे दी है, जिससे ईडी के लिए फ्लैट पर कब्जा करने का रास्ता साफ हो गया है।
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लैट पर कब्जा लेने की प्रक्रिया हाल ही में पूर्ण हुई है। ईडी ने पहले एक बयान में आरोप लगाया था कि यह फ्लैट कासकर और अन्य लोगों ने ठाणे स्थित रियल एस्टेट डेवलपर सुरेश देवीचंद मेहता से जबरन लिया था। ईडी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेहता अपनी फर्म दर्शन एंटरप्राइजेज के जरिए निर्माण करवा रहा था। उसके बाद आरोपियों ने मेहता से धमकी देकर हड़प लिया था। साथ ही आरोपियों ने बिल्डर से 10 लाख रुपये ऐंठे थे। ये रूपए चेक के जरिए लिए थे।
Created On :   24 Dec 2024 11:39 AM IST