घाटी की धरती कांपी: जम्मू कश्मीर के पुंछ में भूकंप के झटके, दिल्ली -एनसीआर समेत कई इलाकों में हुए महसूस

जम्मू कश्मीर के पुंछ में भूकंप के झटके, दिल्ली -एनसीआर समेत कई इलाकों में हुए महसूस
  • जम्मू कश्मीर के पूंछ में भूकंप
  • दिल्ली -एनसीआर हुए महसूस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुंछ में गुरुवार 11 जनवरी को भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली -एनसीआर समेत कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 आंकी गई है। भूकंप की तीव्रता अधिक होने के कारण भूकंप अफगानिस्तान, पाकिस्तान तक भूकंप के कंपन्न महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद रहा। अफगानिस्तान पाकिस्तान की सीमा पर भूकंप का केंद्र होने से दोनों ही पड़ोसी मुल्कों में भूकंप के झटके महसूस हुए।

घाटी के साथ साथ दिल्ली, पंजाब , हरियाणा में कुछ देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

लोगों को जैसे ही भूकंप के झटके महसूस होने लगे तो लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर आ गए। खबर लिखे जाने तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

आपको बता दें इससे पहले नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप से इशिकावा प्रान्त में भीषण सुनावी देखने को मिली।जिसमें जान माल का भारी नुकसान हुआ।


Created On :   11 Jan 2024 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story