ग्रेटर नोएडा: द्रोणाचार्य मेले के चलते 12 सितंबर को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूल रहेंगे बंद
- गौतमबुद्ध नगर जिले में द्रोणाचार्य मेले का आयोजन
- इस अवसर सभी स्कूल रहेंगे बंद
डिजिटल डेस्क, गौतमबुद्ध नगर। गौतमबुद्ध नगर जिले में द्रोणाचार्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा के पहले से लेकर 12वीं तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह आदेश जिला अधिकारी की तरफ से सभी स्कूलों को भेजा गया है। गौतमबुद्धनगर जिले के डीएम ने आदेश जारी करते हुए जिले में मंगलवार यानी 12 सितंबर 2023 को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कल मंगलवार यानी 12 सितंबर 2023 को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इस संबंध में डीएम ने आदेश जारी किया है।
डीएम ने द्रोणाचार्य मेले के आयोजन की वजह से 12 सितंबर को छुट्टी का ऐलान किया है। स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर की कल की छुट्टी का फैसला दनकौर में आयोजित होने वाले मेले के कारण लिया गया है। इस मेले के कारण कई मार्गों पर भाषण जाम का लोगों को सामना भी करना पड़ सकता है।
जिले के डीएम के इस संबंध में आदेश आने के बाद स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के पेरेंट्स को कल के अवकाश का जानकारी मैसेज भेजकर दी गई। आदेश में इसका अनुपालन कड़ाई से करने के लिए कहा गया है। ये आदेश सिर्फ सरकारी स्कूल-कॉलेजों के लिए ही नहीं बल्कि सभी प्राइवेट स्कूल और कॉलेजों के लिए भी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Sept 2023 8:48 AM IST