डॉ संतोष कुमार सुमन निर्विरोध चुने गए हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
पार्टी चुनाव के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शक्ति सावंत एवं चुनाव पर्यवेक्षक राजेश रंजन की देखरेख में रविवार को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई थी। कोई दूसरे व्यक्ति द्वारा नामांकन नहीं भरे जाने के कारण सोमवार को सुमन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
साथ में पार्टी के प्रधान महासचिव के तौर पर राजेश कुमार पांडेय एवं कोषाध्यक्ष के तौर पर ऋषि देव को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। राष्ट्रीय परिषद में सर्वसम्मति से कुल 9 प्रस्ताव पारित किए गए , जिसे पूरे परिषद ने हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया। डॉ सुमन ने अपने निर्विरोध निर्वाचन के बाद कहा कि पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती प्रदान कर 4 से 40 नहीं 400 विधायकों तक ले जाऊंगा।
पार्टी के मुख्य संरक्षक एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम पार्टी का गठन सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं, गरीब जनता और कार्यकर्ताओंके लिए किया है। हम आपकी भावनाओं के सम्मान से कभी समझौता नहीं करेंगे।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2023 9:41 PM IST