डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण समारोह: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे विदेश मंत्री, भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में होने जा रहे हैं शामिल

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे विदेश मंत्री, भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में होने जा रहे हैं शामिल
  • डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को लेंगे शपथ
  • दुनिया भर के कई सारे बडे़ नेता होंगे शामिल
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर भी होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार शपथ ग्रहण करने वाले हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह में पूरी दुनिया से कई सारे बड़े नेता शामिल होने वाले हैं। भारत की तरफ से भारत का प्रतिनिधित्व करने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी शामिल होंगे। ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति की तरफ से भारत सरकार को निमंत्रण दिया गया है। ये जानकारी मंत्रालय की तरफ से रविवार को दी गई है।

विदेश मंत्रालय ने दिया बयान

विदेश मंत्रालय की तरफ से आए बायन में कहा गया है कि, ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति के इंविटेशन पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। मंत्रालय ने आगे कहा कि, इस यात्रा के समय जयशंकर अमेरिका के नए प्रशासन के सदस्यों से भी मुलाकात कर पाएंगे।

20 जनवरी को लेगें डोनाल्ड ट्रंप शपथ

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के पद पर शपथ ग्रहण करेंगे। वो अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने वाले हैं। उनकी सरकार में इस बार भारतीय मूल के भी कई लोग शामिल होंगे। बता दें, डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। जिसमें शपथ ग्रहण के साथ-साथ परेड और अन्य औपचारिक प्रोग्राम भी होंगे।

इस दिन मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे भी है। इस दिन अमेरिका में राष्ट्रीय अवकाश होगा। साल 1997 के बाद पहली बार होगा जब उद्घाटन इस महत्वपूर्ण दिन के साथ होगा। इस बार डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ-साथ इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के भी शामिल होने की संभावना है।

Created On :   12 Jan 2025 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story