Maha Kumbh 2025: महाकुंभ संपन्न, अब भगदड़ पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया बयान, कहा- हादसे के चलते कुछ लोगों को करना पड़ा कठिनाइयों का सामना

- महाकुंभ में हुई थी भगदड़
- अब केशव प्रसाद मौर्य का आया बयान
- कहा- कुछ लोगों को करना पड़ा कठिनाइयों का सामना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज में बुधवार को महाकुंभ संपन्न हो गया। इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भगदड़ को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में हुए एक दुखद हादसे के कारण कुछ लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया, उनके प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- आज महाशिवरात्रि के दिन भव्य, दिव्य महाकुंभ का समापन हुआ है। 144 वर्षों के बाद ऐसे दुर्लभ संयोग के कारण पूरे देश और दुनिया में एक अलग तरह का आकर्षण था। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ पर्व को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए।
महाकुंभ भगदड़ पर बोले केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा- महाकुंभ में हुए एक दुखद हादसे के कारण कुछ लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया, उनके प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। जो घायल हुए थे, वे ठीक होकर वापस चले गए, वे सदैव स्वस्थ रहें ऐसी प्रार्थना करता हूं। मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। एक महीने के लिए आए कल्पवासी, पवित्र डुबकी लगाने आए श्रद्धालु, मैं सभी को महाकुंभ के समापन पर बधाई देता हूं।
Created On :   26 Feb 2025 9:39 PM IST