दिल्ली सुसाइड केस: पत्नी की मौत के बाद टूट गई हीरालाल की हिम्मत! राजधानी में एक पिता ने 4 दिव्यांग बेटियों के साथ की खुदकुशी

पत्नी की मौत के बाद टूट गई हीरालाल की हिम्मत! राजधानी में एक पिता ने 4 दिव्यांग बेटियों के साथ की खुदकुशी
  • 1 बेटी की उम्र 18 बाकी सब नाबालिग
  • किराए के मकान से डेड बॉडीज बरामद
  • कैंसर से हुई थी पत्नी की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली से एक चौका देने वाली घटना सामने आई है। राजधानी के रंगपुरी इलाके में एक पिता ने अपनी चार दिव्यांग बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह रंगपुरी गांव में स्थित एक किराए के मकान से पांचो की डेड बॉडीज बरामद की। सभी के मुंह से झाग निकल रहा था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। बताया जा रहा है कि पिता हीरालाल बिहार का मूल निवासी था जिसकी उम्र 50 वर्ष थी। पुलिस के अनुसार, हीरालाल की पत्नी कैंसर से जूझ रही थी जिसके चलते उनकी मौत 1 साल पहले ही हुई थी।

यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री आवास में हुई राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की 27वीं बैठक, सीएम मोहन यादव बोले - 'रातापानी अभयारण्य के विकास कार्यों को प्राथमिकता से करें पूरा'

तीन लड़कियां नाबालिग

पुलिस के मुताबिक, चार लड़कियों में से तीन लड़कियां नाबालिग थीं। हीरालाल की सबसे छोटी बेटी निधि की उम्र 8 साल बताई जा रही है। साथ ही, 10 साल की नीरू और 15 साल की निशि की लाशें किराए के घर से बरामद की गई है। वहीं, सबसे बड़ी बेटी की पहचान नीतू 18 के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि एक लड़की को चलने-फिरने में परेशानी होती थी और एक को दिखाई नहीं देता था। आपको बता दें कि, हीरालाल कारपेंटर था जो कि इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर वसंत कुंज में काम करता था।

यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्व पर्यटन दिवस पर दी शुभकामनाएं, बोले - 'पर्यटन के क्षेत्र में विश्व के मानचित्र पर होगी मध्यप्रदेश की अलग पहचान'

CCTV में कैद हुआ था हीरालाल

जानकारी के मुताबिक, 24 तारीख को हीरालाल सीसीटीवी कैमरे में घर के भीतर जाते हुए नजर आया था। पड़ोसियों द्वारा जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। बताया जा रहा है कि हीरालाल और उसकी 4 बेटियों की मौत जहर खाने की वजह से हुई है।

पेट- गले में बंधा लाल कलावा

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एफएसएल, सीबीआई एफएसएल और सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने मौके की जांच-पड़ताल की थी। बताया जा रहा है कि चारों बेटियों की लाशें पहले रूम के डबल बेड से बरामद की गईं। वहीं, पिता हीरालाल की बॉडी दूसरे रूम से मिली। पांचो के मुंह से सफेद रंग का झाग निकल रहा था। साथ ही, चारों दिव्यांग लड़कियों के गले और पेट में लाल कलावा बंधा हुआ था।

दिनभर व्यस्त रहता था हीरालाल

एक साल पहले हीरालाल की पत्नी की मौत कैंसर से हो गई थी। जिसके बाद हीरालाल को अकेले ही सभी बच्चियों को संभालना पड़ता था। वह दिन में सभी के लिए खाना बनाकर अपने काम पर चला जाता था और फिर शाम को वापस आके फिर बच्चियों की देख-भाल में जुट जाता था। हर दिन इतना काम करने की वजह से हीरालाल की हिम्मत ने जवाब दे दिया। पुलिस को शक है कि उसने तनाव के चलते खुदकुशी की है।

Created On :   28 Sept 2024 8:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story