NCS On Earthquake Prediction: दिल्ली में भी जल्द सकता है 7 तीव्रता तक का तेज भूकंप, जानें इस पर क्या है एनसीएस की फोरकास्ट!

दिल्ली में भी जल्द सकता है 7 तीव्रता तक का तेज भूकंप, जानें इस पर क्या है एनसीएस की फोरकास्ट!
  • दिल्ली में भी भूकंप आने की संभावना
  • डराने वाली भविष्यवाणी आई सामने
  • एसीएस ने दिया तीखा जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आने वाले 24 घंटों में 7 की तीव्रता से भूकंप आने की संभावना जताई गई है। इस भविष्यवाणी पर ही राष्ट्रीय भूकंप केंद्र यानि एनसीएस ने चिंता को सही करते हुए कहा गया है कि, इसका कोई भी आधार नहीं है। विकास जियोसेंसिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विकास कुमार की तरफ से ये दावा किया गया था और ये भविष्यवाणी भी ऐसे वक्त में किया गया है जब म्यांमार में भूकंप ने तबाही मचाई हुई है।

किसने किया था दावा?

मिली जानकारी के मुताबिक, विकास कुमार की तरफ से एक बयान जारी किया गया था, जिसमें भूकंप के सिग्नल का दावा किया गया था। उसमें कहा गया था कि, 'आप सभी को सूचित किया जाता है कि 31 मार्च 2025 को भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली से प्रथम सिग्नल दिल्ली से उत्तर-दक्षिण की तरफ 20 डिग्री पर सिग्नल मिल रहा है। इसकी दूरी 100 किलोमीटर है। ये भूकंप 3 से 5 तीव्रता के बीच में आएगा।'

उन्होंने आगे कहा था कि, दूसरा सिग्नल भारत नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में मिल रहा है, जिसकी दूरी 300 किमी है और ये भूकंप का सिग्नल दिल्ली से उत्तर पूर्व की तरफ से 45 डिग्री पर मिल रहा है जिससे 5 से 7 की तीव्रता से भूकंप आने की संभावना है।

एनसीएस ने दी सही जानकारी

एनसीएस की तरफ से इस दावे को शेयर करते हुए सही जानकारी दी गई है। एनसीएस के डायरेक्टर ओपी मिश्रा की तरफ से एक बयान जारी किया गया है कि विकास कुमार की ये भविष्यवाणी अपने स्तर पर ही की गई है। इसके लिए राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की तरफ से कोई मंजूरी नहीं ली जा रही है।

Created On :   31 March 2025 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story