मध्यप्रदेश मौसम अलर्ट: मानसून की आवक में देरी, प्री-मानसून एक्टिविटी से राज्य में कहीं तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, तो कहीं पड़ रही तपिश वाली गर्मी
- एमपी में दो-तीन दिन देरी से हो सकती है मानसून की आवक
- प्री-मानसून एक्टिविटी से मौसम में आई भिन्नता
- पश्चिमी-पूर्वी एमपी में पड़ रही तेज गर्मी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून को एंट्री में अभी 2 से 3 दिन की देरी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में प्रवेश होने के बाद मानसून की अरब सागर और बंगाल की ब्रांच कमजोर हो गई है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि मध्यप्रदेश की तरफ बढ़ रहे मानसून की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है, कमजोर होने की वजह से वो स्थिर हो गया है। ऐसे में राज्य में इसके प्रवेश के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। वहीं, मानसून के एंटर होने से पहले एमपी इसकी प्री-एक्टिविटी जारी हैं।
दरअसल, फिलहाल दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इनसे राज्य के दक्षिणी भाग में बारिश और तेज हवा की स्थिति बनी हुई है। ऐसी ही कंडीशन उत्तर-पश्चिमी भाग में भी बन रही है। इसलिए मानसून आने के पहले आंधी, गरज-चमक और बारिश स्थिति बनी हुई है।
प्रदेश में दो तरह का मौसम
प्री-मानसून एक्टिविटी के चलते प्रदेश में दो तरह का मौसम बना हुआ है। एक तरफ जहां प्रदेश के कई शहरों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है तो वहीं कुछ जगहों पर हीटवेव का दौर जारी है। खरगोन, हरदा, इंदौर के महू, सीहोर के आष्टा, खंडवा, बैतूल सहित राज्य के दक्षिणी हिस्से में बारिश तो वहीं पूर्वी-पश्चिमी भाग में आने वाले सीधी, रीवा, सिंगरौली, सतना, नौगांव, शहडोल, दमोह और ग्वालियर में तेज गर्मी पड़ रही है।
आने वाले दो दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 16 जून को इंदौर, भोपाल, झाबुआ, अलीराज, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी-बारिश होने के आसार हैं। वहीं रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में तेज गर्मी पड़ने की संभावना है।
इसी तरह 17 जून को भी मौसम बदला रहेगा। छिंदवाड़ा के साथ दक्षिणी मध्यप्रदेश के पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं इंदौर, भोपाल, जबलपुर, देवास, खंडवा, शाजापुर समेत राज्य के 23 जिलों में आंधी और गरज-चमक का यलो अलर्ट है।
Created On :   15 Jun 2024 6:58 PM IST