देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा: कंटेनर ने इनोवा कार में मारी भीषण टक्कर, 3 लड़कियों और 3 लड़कों की मौत, 1 की हालत गंभीर

कंटेनर ने इनोवा कार में मारी भीषण टक्कर, 3 लड़कियों और 3 लड़कों की मौत, 1 की हालत गंभीर
  • देहरादून में बड़ा सड़क हादसा
  • 6 लोगों की मौत
  • 1 की हालत बेहद नाजुक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार (11 नवंबर) देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जिसमें तीन लड़कियां और तीन लड़के शामिल हैं। साथ ही, एक लड़के की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, यह दुर्घटना ओएनजीसी चौराहे के पास हुई है। जहां इनोवा कार को एक कंटेनर ने बुरी तरह टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर फौरन मौके से फरार हो गया। हालांकि, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़े -सीमेण्ट से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौके पर मौत, नेशनल हाईवे क्रमांक ३९ में मडला के पास हुआ हादसा

पुलिस ने क्या कहा?

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार से शव बाहर निकाले। जानकारी के मुताबिक, 5 शवों को दून हॉस्पिटल भेजा गया। वहीं, 1 डेड बॉडी को महंत इंद्रेश हॉस्पिटल भेज दिया गया। देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने जानकारी दी कि, यह भीषण हादसा बीती रात (11 नवंबर) दो बजे ओएनजीसी चौराहे के पास हुआ। कुमार ने बताया कि कंटेनर चालक को अरेस्ट कर लिया गया है।

यह भी पढ़े -सौंसर में भीषण सडक हादसा, बेलगाम कार की टक्कर से छिंदवाड़ा के दो युवकों की मौत, एक गंभीर

कितने लोगों की हुई मौत

इस हादसे में जिन तीन लड़कियों की मौत हुई उनकी पहचान गुनीत (19), नव्या (23) और कामाक्षी (20) के रूप में हुई है। वहीं, मृतक लड़कों के नाम कुणाल कुकरेजा (23), अतुल अग्रवाल (24) और ऋषभ जैन (24) बताए जा रहे हैं। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, कुणाल कुकरेजा हिमाचल के चंबा का निवासी था। वहीं, बाकी लोग देहरादून के ही बताए जा रहे हैं।

Created On :   12 Nov 2024 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story