क्राइम: दंपति ने मामूली विवाद के बाद खुदकुशी की, दो महीने के नवजात की भी जान ली
- पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र की घटना
- एक दंपति ने मामूली विवाद के बाद अपने नवजात बच्चे की जान लेने के साथ खुदकुशी की
- सूचना मिलने पर नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची
डिजिटल डेस्क, रांची। पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में एक दंपति ने मामूली विवाद के बाद अपने नवजात बच्चे की जान लेने के साथ खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बिहार के गया के रहने वाले जोगेंद्र भुईंया की शादी कुछ वर्ष पहले तेलियाडीह में हुई थी। वे अपनी ससुराल में ही रहते थे और उनका दो माह का बच्चा भी है। जोगेंद्र का बुधवार देर रात नये कपड़ों को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ था। पत्नी चाहती थी कि जोगेंद्र नये कपड़े खरीदें पर वे पैसे की तंगी के कारण ऐसा करने में असमर्थ थे।
इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और वे दोनों बच्चे को लेकर एक अलग कमरे में सो गये। गुरूवार को देर तक जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद जब ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि महिला और नवजात का शव पड़ा हुआ है और जोगेंद्र की सांसें चल रही है।
बाद में पुलिस ने जोगेंद्र को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना को लेकर नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद में दंपत्ति ने नवजात के साथ आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Dec 2023 11:45 PM IST