मौसम अपडेट: देश के कुछ राज्यों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है देश का मौसम?

देश के कुछ राज्यों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है देश का मौसम?
  • देश के मौसम में आया बदलाव
  • दिल्ली में भी देखने को मिलेंगे बादल
  • जानें अपने शहर के मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से देश के मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। उत्तर भारत के कई सारे इलाकों में अलग-अलग मौसम देखने को मिल रहा है। दोपहर में धूप खिलने से ठंड में आराम मिल रहा है। बात करें बीते कल की तो, दिल्ली में हल्के बादल देखने को मिले थे। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर बांग्लादेश में देखने को मिल रहा है। आने वाले एक दो दिनों में उत्तर प्रदेश के कई सारे इलकों का तापमान 28 डिग्री से भी ज्यादा दर्ज किया जा सकता है। इसके अलावा मौसम विभाग की तरफ से कई सारे इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

देखने को मिल सकते हैं बादल

दिल्ली-एनसीआर में बीते दिन में बादल छाए रहे थे। वहीं, मंगलवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, साथ ही धूप भी देखने को मिलेगी। बात करें आने वाले दिनों में की तो बुधवार से दिल्ली-एनसीआर से मौसम साफ हो जाएगा, और इस समय तापमान में 27 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान लगाया गया है।

बारिश के आसार कहां?

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार यानी 11 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी बारिश का अलर्ट जारी है, जिसमें असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलावा अन्य जिले शामिल हैं। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में 15 फरवरी तक हल्की बारिश के आसार देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा भारी बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 11 से लेकर 13 फरवरी तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है।

Created On :   11 Feb 2025 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story