धर्मांतरण मामला: फॉरेंसिक जांच के लिए बद्दो की मौजूदगी में भेजे गए मोबाइल और लैपटॉप, खुलेगा बड़ा राज..

धर्मांतरण मामला: फॉरेंसिक जांच के लिए बद्दो की मौजूदगी में भेजे गए मोबाइल और लैपटॉप, खुलेगा बड़ा राज..
Conversion case: Mobile and laptop sent for forensic examination in the presence of Baddo
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। धर्मांतरण मामले में गाजियाबाद पुलिस लगातार कोशिश कर रही है कि बद्दो के पास से मिले दो मोबाइल फोन और लैपटॉप से डाटा रिकवर हो जाए। जिससे आसानी से बद्दो और उससे जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। इसीलिए, शुक्रवार को बद्दो को डासना जेल से कोर्ट बुलाया गया था, ताकि उसकी मौजूदगी और उसके साइन के बाद लैपटॉप और मोबाइल फोन डाटा रिकवरी के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जा सके।
पुलिस की कोशिश यही है कि जितनी जल्दी वह डाटा रिकवर कर सके, उसके बाद ही बद्दो को पुलिस रिमांड में लिया जाए और उससे पूछताछ की जाए। साथ ही साथ पुलिस की योजना है कि बद्दो को मौलवी के आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ की जाए।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल फोन और लैपटॉप के अंदर ही काफी डाटा मौजूद है। जिसके जरिए धर्मांतरण मामले में बद्दो के साथ मौजूद और लोगों को बेनकाब किया जा सकता है। इस मामले में पुलिस ने काफी डाटा रिकवरी किया है। जिसके जरिए पुलिस कोशिश कर रही है कि धर्मांतरण मामले में जुड़े और भी लोगों को जल्द ही सलाखों के पीछे किया जा सके।

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बद्दों ने गाजियाबाद में नाबालिग लड़की के जरिए उसकी महिला मित्र को भी कई वीडियो भिजवाए थे। जो धर्मांतरण से जुड़े मामले में काफी अहम कड़ी है। लड़की ने वीडियो देखें तो जरूर लेकिन उसने साफ तौर पर इनको मानने से मना कर दिया। पुलिस बद्दो को डासना जेल से कोर्ट लेकर आई थी। जांच प्रक्रिया पूरी करने के लिए बद्दो को जेल से बाहर लाया गया था। मोबाइल, लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक जांच में सामानों को भेजने से पहले बद्दो का साइन होना बेहद जरूरी प्रक्रिया थी। प्रक्रिया पूरी होते ही बद्दो को वापस जेल भेज दिया गया।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Jun 2023 2:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story