धर्मांतरण मामला : आरोपी बद्दो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल, कई घंटे तक हुई पूछताछ

धर्मांतरण मामला : आरोपी बद्दो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल, कई घंटे तक हुई पूछताछ
Conversion case: Accused Baddo sent to judicial custody for 14 days.
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। शहनवाज उर्फ बद्दो को पुलिस मंगलवार सुबह गाजियाबाद लेकर पहुंची। इसके बाद बद्दो को एसीजेएम -3 कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इससे पहले सोमवार देर रात पुलिस उसको महाराष्ट्र से दिल्ली के एयरपोर्ट पर लाई थी। वहां से सड़क मार्ग से संयुक्त जिला अस्पताल संजय नगर पहुंची। जहां उसका मेडिकल कराया। बद्दो ऑनलाइन गेम की आड़ में धर्मांतरण सिंडिकेट चलाने के मामले में मुख्य आरोपी है।

मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल लाने से पहले बद्दो से पुलिस ने कई घंटे पूछताछ की है। शुरूआत में उसने ज्यादातर आरोप नकार दिए। वहीं, उसके मोबाइल से भी पुलिस को ज्यादा साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस मान रही है कि बद्दो ने हाथ आने से पहले ही सारे साक्ष्य मोबाइल से मिटा दिए हैं। जिन्हें अब फोरेंसिक लैब के जरिए रिकवर कराया जाएगा।

ठाणे देहात और अलीबाग पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में 11 जून को बद्दो को एक लॉज से अरेस्ट किया था। 12 जून को ठाणे के सेशन कोर्ट में बद्दो की पेशी हुई। गाजियाबाद पुलिस ने उसका ट्रांजिट रिमांड मांगी थी।कोर्ट ने 15 जून तक का ट्रांजिट रिमांड मंजूर की थी। अब एक बार फिर पुलिस बद्दो को रिमांड पर लेकर धर्मांतरण मामले से जुड़े सवालों पर पूछताछ करेगी। इसके साथ ही देश की कई बड़ी एजेंसियां भी उससे पूछताछ करेंगी।

बद्दो के खिलाफ 30 मई को गाजियाबाद के थाना कविनगर में धर्मांतरण कानून के तहत एफआईआर हुई थी। यहां रहने वाले एक परिवार के मुताबिक, उनका 17 साल का बेटा दिन में 5 बार जिम जाने की बात कहकर घर से निकलता था। उन्हें बेटे पर शक हुआ। पीछा किया, तो पता चला कि वो मस्जिद में पांचों वक्त की नमाज पढ़ने जाता है। पूछताछ में बेटे ने इस्लाम धर्म ग्रहण करने की बात स्वीकारी। पूछताछ और जांच के बाद पीड़ित पिता ने एफआईआर कराई थी। इस मामले में पहली गिरफ्तारी 4 जून को मस्जिद के मौलवी अब्दुल रहमान की हुई। अब दूसरी गिरफ्तारी बद्दो की हुई है, जिससे ये लड़का ऑनलाइन ब्रेनवॉश हो रहा था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Jun 2023 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story