महाकुंभ 2025: CM योगी ने PM मोदी से की मुलाकात, महाकुंभ मेले का दिया निमंत्रण, तैयारियों की बारे में भी हुई चर्चा

CM योगी ने PM मोदी से की मुलाकात, महाकुंभ मेले का दिया निमंत्रण, तैयारियों की बारे में भी हुई चर्चा
  • महाकुंभ को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में
  • 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन
  • CM योगी ने PM मोदी से की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ मेले के लिए आमंत्रित किया। दोनों नेताओं के बीच महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई।

इस मुलाकात के बाद पीएमओ कार्यालय ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।" वहीं सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गर्व का प्रतीक महाकुंभ-2025, प्रयागराज आज अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप से दुनिया को 'नए भारत' का दर्शन करा रहा है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार।"

महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्रयागराज 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ 2025 की मेजबानी करेगा।

कितनी खास महाकुंभ की तैयारी?

बीते दिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 3 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें दी हैं। यहां पर पहले से एयर कनेक्टिविटी के लिए 14 नई फ्लाइट्स जोड़ी गई हैं। 8 हजार से अधिक परिवहन की बसें श्रद्धालुओं को लाने के लिए लगाई गई हैं। 9 रेलवे स्टेशन हैं, जहां श्रद्धालुओं के लिए वेटिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिसमें एक लाख लोगों के रुकने की व्यवस्था रहेगी। मोबाइल टिकट भी हर स्टेशन पर उपलब्ध होंगे। डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से सभी परिवहन स्थलों पर गाड़ियों के आने जाने की सूचना मिलेगी।

सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 2019 कुंभ के पहले कुछ लोग भारत की आस्था, उसके सम्मान की कोई कीमत नहीं समझते थे। उन लोगों ने कुंभ को गंदगी, अव्यवस्था और भगदड़ का पर्याय बनाया था। उनके लिए यह सबक होना चाहिए। कुंभ इस बार आस्था और आधुनिकता के महासमागम के साथ दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन से जुड़ने जा रहा है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी इस महाआयोजन की साक्षी बनेगी। यहां 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में 2019 का कुंभ स्वच्छता का प्रतिमान बना था।

Created On :   10 Jan 2025 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story