Maha Kumbh 2025: चिराग पासवान ने अपने परिवार के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी, कहा- सौभाग्य है कि संगम में स्नान करने का अवसर मिला

चिराग पासवान ने अपने परिवार के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी, कहा- सौभाग्य है कि संगम में स्नान करने का अवसर मिला
  • चिराग पासवान ने महाकुंभ में लगाई डुबकी
  • कहा- सौभाग्य है कि संगम में स्नान करने का अवसर मिला
  • चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने परिवार के साथ महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान चिराग पासवान की मां भी उनके साथ रहीं। इसके बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के बाद कहा- सौभाग्य है कि मुझे यहां पर आकर संगम में स्नान करने का अवसर मिला। इच्छा है कि जितने भी श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामना लेकर आएं उनकी मनोकामनाएं पूरी हों। हर किसी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए मैं यही कामना करता हूं।

संगम में स्नान करने के बाद चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा की।

सीएम योगी की तारीफ की

इससे पहले प्रयागराज पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- मैं पूरी श्रद्धा के साथ पूरे परिवार के साथ आया हूं। लंबे समय से मन में ये था कि महाकुंभ में जाकर हम लोग भी स्नान करें। विश्वास रखता हूं आस्था रखता हूं और उम्मीद करता हूं कि जो लोग यहां पर आए जिन्होंने भी स्नान किया भगवान उनके जीवन में खुशियां दे, तरक्की दे। हमारा देश प्रदेश खुशहाल बनें। मुख्यमंत्री जी ने स्वंय सारे इंतजाम की निगरानी की, ये आसान काम नहीं है। प्रबंध बहुत बेहतर रहा।

Created On :   15 Feb 2025 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story