Chhattisgarh Naxalite encounter: सुरक्षाबलों के हाथ लगी एक और बड़ी कामयाबी, 8 नक्सलियों को मार गिराया, मुठभेड़ जारी

सुरक्षाबलों के हाथ लगी एक और बड़ी कामयाबी, 8 नक्सलियों को मार गिराया, मुठभेड़ जारी
  • बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
  • 8 नक्सली हुए ढेर
  • बीते 1 महीने में 50 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में शनिवार को सुरक्षाबलो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 8 नक्सलियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। सुबह करीब 8:30 बजे से दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज ने की है।

बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेरा

मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने माओवादियों के बड़े कैडर्स को घेर रखा है। दरअसल, पुलिस को जिले के गंगालूर इलाके के जंगल में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद DRG, STF, कोबरा 202 और CRPF 222 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

जवान जब शनिवार की सुबह मौके पर पहुंचे तो माओवादियों ने उन पर फायरिंग करना शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है। आईजी सुंदरराज पी के मुताबिक अभी मुठभेड़ जारी है। जवानों द्वारा तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।

बता दें कि इससे पहले 20-21 जनवरी को गरियाबंद जिले के जंगल में मुठभेड़ हुई थी। लगभग 3-4 दिन चली चले इस ऑपरेशन में 16 माओवादी मारे गए थे। इनमें से 12 पर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। वहीं बीते 1 महीने में हुई मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 50 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है।

Created On :   1 Feb 2025 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story