Chhattisgarh Naxal Encounter Update: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, कांकेर और बीजापुर मुठभेड़ में 30 नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, कांकेर और बीजापुर मुठभेड़ में 30 नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान शहीद
  • छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों 30 नक्सलियों को किया ढेर
  • दो जगहों पर हुई मुठभेड़
  • बीजापुर में 26 और कांकेर में नक्सलियों के चार शव मिले

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। यहां के नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर में गुरुवार की सुबह से ही दो मुठभेड़ जारी हैं। जिसमें 30 नक्सली मारे गए हैं। इनमें से पहली मुठभेड़ बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर और दूसरी कांकेर-नारायणपुर बॉर्डर पर हुई।

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए हैं। वहीं बीजापुर मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान भी शहीद हुआ है। बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया कि गुरुवार दोपहर तक दोनों ओर से फायरिंग जारी थी। मौके से नक्सलियों के शव समेत कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं।

दो जवान घायल

इधर, तीसरी घटना में नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित थुलथुली इलाके में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान जख्मी हो गए। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। बता दें कि पुलिस को दंतेवाड़ा के गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। फोर्स एक दिन पहले एंड्री इलाके में पहुंच गई थी। गुरुवार की सुबह यहां मुठभेड़ हुई। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव और दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है।

इस साल के बड़े नक्सली एनकाउंटर

इस साल 9 फरवरी को बीजापुर जिले में मद्देड़-फरसेगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें 31 नक्सली ढेर हुए थे। दूसरी बड़ी मुठभेड़ 20-21 जनवरी को छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर हुई थी जिसमें 27 नक्सली मारे गए थे। इससे पहले 16 जनवरी को छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर कांकेर जिले के पुजारी गांव में हुई मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए थे।

Created On :   20 March 2025 12:26 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story