चंडीगढ़ धमाका: चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में रैपर बादशाह के दो क्लबों के बाहर हुए धमाके, थाने से केवल 50 मीटर की ही थी दूरी

चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में रैपर बादशाह के दो क्लबों के बाहर हुए धमाके, थाने से केवल 50 मीटर की ही थी दूरी
  • चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में हुआ धमाका
  • रैपर बादशाह के बताए जा रहे हैं क्लब
  • थाने से केवल 50 मीटर की ही थी क्लब की दूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित दो क्लबों के पास जोरदार धमाके हुए हैं। जिसमें पूरा इलाका दहल गया है। मामले के बारे में पता चलते ही पुलिस तुरंत टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी थी। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 26 स्थित दो क्लबों के बाहर दो युवा बाइक पर आए और विस्फोट करके भाग गए। धमाके से क्लब के शीशे टूट गए हैं, जिसमें डेयोरा और सेवले क्लब शामिल हैं। वहीं, पुलिस के अलावा फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ कई अन्य जांच एजेंसियां भी मौके पर पहुंच गई थीं।

किस तरह के थे बम?

पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही थी, जिसमें कई सारी जानकारियां मिली हैं। जांच में पता चला है कि बम जूट की रस्सियों के बने थे। उनको ही फेंककर हमला किया गया है। सेक्टर 26 के एससीओ नंबर 23 के पास तेज आवाज की खबर मिली थी। जिसके बाद ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच गई थी।

पुलिस की लापरवाही आई नजर

क्लबों के बाहर ब्लास्ट हुआ था, जिसमें पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है। क्योंकि ये वारदात सुबह हुई है, जिस समय पूरे शहर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक पुलिस का नाइट डेमिनेशन चालू था। इसके अलावा, जिस जगह पर ब्लास्ट हुए हैं, वहां पर पुलिस का ऑपरेशन सेल भी मौजूद था। साथ ही सेक्टर 26 का थाना भी घटनास्थल से केवल 50 मीटर की दूरी पर ही था। बता दें, इन दोनों क्लबों में से क्लब सेवले रैपर बादशाह का क्लब है।

सुबह हुआ धमाका

क्लब के स्टाफ ने बताया है कि, उनको जोरदार धमाका सुनाई दिया। जिसे सुनकर वो बाहर आ गए थे। बमों की आवाज इतनी तेज थी कि दरवाजे के शीशे टूटे हुए थे, जिसके बाद पुलिस को बताया गया था। धमाके के समय उस जगह मौजूद रेस्टोरेंट के अंदर कुछ कर्मचारी भी फंसे हुए थे। हालांकि, कोई घायल नहीं हुआ है, साथ ही सीसीटीवी भी काम नहीं कर रहा था। ये वारदात तब हुई जब रेस्टोरेंट बंद था।

Created On :   26 Nov 2024 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story