नीट पेपर लीक मामला: CBI ने की बड़ी कार्रवाई, पटना AIMMS के 4 स्टूडेंट्स को किया गिरफ्तार
- सीबीआई ने लिया बड़ा एक्शन
- पेपर लीक मामले में 4 स्टूडेंट्स गिरफ्तार
- पटना एम्स के फैकल्टी की मौजूदगी में हॉस्टल से किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नीट पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने गुरुवार को 4 छात्रों को गिरफ्तार किया। बिहार की राजधानी पटना से सीबीआई की टीम ने इन छात्रों पर कार्रवाई की है। सीबीआई के अधिकरियों ने बताया कि पटना के एम्स कॉलेज में चारों छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं।
सीबीआई ने चार स्टूडेंट्स को किया गिरफ्तार
इस बारे में जांच एजेंसी ने बताया कि नीट पेपर लीक मामले में एमबीबीएस के तीसरे वर्ष के चंदन सिंह, राहुल अनंत और कुमार शानू और सेकेंड ईयर के एक स्टूडेंट करन जैन से पूछताछ की गई। इसके बाद सीबीआई की टीम ने इन सभी स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों का कहना है कि एम्स की सीनियर फैकल्टी की उपस्थिति में स्टूडेंट्स को होस्टल के कमरों से हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की आगे की जांच के संबंध में स्टूडेंट्स की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इन स्टूडेंट्स के होस्टल के रूम को सील कर दिया गया है।
एम्स फैकल्टी की उपस्थिति में हुई गिरफ्तारी
एम्स पटना के निदेशक जीके पॉल ने जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा, "सीबीआई एम्स पटना के चार छात्रों को अपने साथ ले गई है. जिसमें चंदन सिंह, राहुल अनंत और कुमार शानू थर्ड ईयर के छात्र हैं और करण जैन सेकेंड ईयर का छात्र है।" पॉल ने कहा कि एक वरिष्ठ अधिकारी की तरफ से उन्हें स्टूडेंट्स की फोटोज और मोबाइल नंबर सेंड किया गया था। उन्होंने कहा कि सीबीआई की एक टीम ने इन चारों स्टूडेंट्स को डीन, हॉस्टल वार्डन और निदेशक की उपस्थिति में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने दो लोगों को भी किया था गिरफ्तार
इससे पहले सीबीआई के टीम ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के साल 2017 बैच के सिविल इंजीनियर पंकज कुमार उर्फ आदित्य को मंगलवार को हिरासत में लिया था। कुमार पर हजारीबाग में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के ट्रक से नीट-यूपी का प्रश्नपत्र चुराने का आरोप लगा है। सीबीआई का कहना है कि बोकारो के रहने वाले पंकज कुमार को पटना से पकड़ा गया है। इसके अलावा सीबीआई ने पेपर चुराने वाले राजू सिंह नाम के शख्स को भी हिरासत में लिया था। सिंह ने कथित तौर पर प्रश्न पेपर चुराना में कुमार की सहायता की थी।
Created On :   18 July 2024 3:44 PM GMT