कार पार्किंग विवाद: TMC विधायक पर रेस्टोरेंट के मालिक से मारपीट करने का मामला दर्ज, कार पार्किंग पर हुई थी बहस, बाद में मांगी माफी
- टीएमसी विधायक ने रेस्टोरेंट के मालिक से की मारपीट
- कार पार्किंग से जुड़ा है विवाद
- पुलिस ने दर्ज किया मामला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विधायक और अभिनेता सोहम चक्रवर्ती का एक रेस्टोरेंट मालिक के साथ मारपीट करने का वाकया सामने आया है। न्यू टाउन में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान रेस्टोरेंट के मालिक और टीएमसी विधायक में कार पार्किंग को लेकर दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान चक्रवर्ती ने रेस्टोरेंट के मालिक अनीसुल आलम ने टीएमसी विधायक पर मारपीट करने का आरोप लगाया। इस पर चक्रवर्ती ने आलम पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को अपशब्द बोलने का दावा किया। इस मामले की पुष्टि शनिवार को एक पुलिस अधिकारी की ओर से की गई। जानकारी के मुताबिक, विधायक चक्रवर्ती और रेस्टोरेंट मालिक अनीसुल आलम ने पुलिस में जाकर एक दूसरे के खिलाफ कम्प्लेंट रजिस्टर कराई है। हालांकि, बाद में विधायक ने अपनी रवैये को लेकर रेस्टोरेंट के मालिक से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए था।
जानिए पूरा मामला
यह पूरा मामला कोलकत्ता के न्यू टाउन स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने टीएमसी विधायक और उनके सहयोगियों की कार पार्किंग से जुड़ा हुआ है। इस घटना का सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। जिसमें बहस के बाद चक्रवर्ती रेस्टोरेंट मालिक के साथ मारपीट कर रहे हैं। इस मामले पर आलम ने बताया कि उन्होंने अपने रेस्टोरेंट के एक हिस्से में शनिवार देर शाम को एक फिल्म की शूटिंग की इजाजत दी थी। आलम ने कहा, "पार्किंग के स्थान पर चक्रवर्ती और उनके सहयोगी लोगों की कारें खड़ी थीं। मेरे रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने उन लोगों से उनकी कारों को वहां से हटाने के लिए कहा था। क्योंकि वहां पर अन्य ग्राहकों को अपनी कार पार्क करने में दिक्कत हो रही हैं।'
इसके बाद आलम ने बताया कि चक्रवर्ती के सहयोगियों उनसे कहने लगें कि वह टीमसी पार्टी के विधायक हैं। उन्होंने कहा कि अभिनेता तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के करीबी हैं। आलम ने आरोप लगाते हुए कहा, ' मैंने कहा कि मुझे परवाह नहीं है कि वह नरेंद्र मोदी के दोस्त हैं या अभिषेक बनर्जी के। इसके बाद अचानक चक्रवर्ती आए और उन्हें मेरे चेहरे पर मुक्का मारा और लात मारी।' इस पर चक्रवर्ती ने रेस्टोरेंट मालिक के साथ मारपीट करने की बात कबूल की है।
पुलिस में दर्ज हुआ मामला
विधायक चक्रवर्ती ने अपने पक्ष में कहा, 'रेस्टोरेंट मालिक मेरे सहयोगियों और अभिषेक बनर्जी को गाली दे रहा था। उसने मुझे भी गाली दी। मैं अपना आपा खो बैठा और उसे थप्पड़ मार दिया। मुझे आपा नहीं खोना चाहिए और अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए था। मैं रेस्टोरेंट मालिक से माफी मांगना चाहता हूं।' इस मामले में बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय के शीर्ष अधिकारी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आलम ने शनिवार को चक्रवर्ती और उनके सुरक्षा गार्ड्स पर कम्प्लेंट दर्ज कराई । अधिकारी का कहना है कि हमें रेस्टोरेंट के मालिक और विधायक की एक दूसरे के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई हैं। हमारी ओर से इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Created On :   8 Jun 2024 11:32 PM IST