बुराड़ी इमारत हादसा: एक पाइप ने कैसे बचाई मलबे में दबे परिवार की जान? सुनें पूरी कहानी हादसे में जीवित बचे पिता की जुबानी

एक पाइप ने कैसे बचाई मलबे में दबे परिवार की जान? सुनें पूरी कहानी हादसे में जीवित बचे पिता की जुबानी
  • इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत
  • अब तक 21 लोगों का रेस्क्यू
  • बचाव अभियान जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में सोमवार (27 जनवरी) को एक बड़ा हादसा हुआ। एक इमारत ढहने से पांच लोगों की मौत हो गई। वही, दर्जनों लोग मलबे में फंस गए। चार दिन हो चुके हैं लेकिन अभी भी लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना है। वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है। जानकारी के मुताबिक, अब तक कुल 21 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है।

एक परिवार को निकाला सुरक्षित

एक परिवार के चार सदस्यों को 34 घंटो बाद सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।

पिता ने पाइप से बचाई परिवार की जान

एक जीवित बचे व्यक्ति ने कहा कि मैंने कभी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, अगर मैंने ऐसा किया होता तो हमारे बचने की कोई संभावना नहीं होती। हमारे पास टमाटर थे जो मैंने अपने बच्चों को उनकी भूख और प्यास मिटाने के लिए दिए, कोई भी पिता ऐसा करता। मैंने एक पाइप का इस्तेमाल किया जिसके जरिए मेरी आवाज किसी तक पहुंची और हम बच गए वरना हम मलबे में दब जाते। हमारी स्थिति ऐसी थी कि मुझे नहीं पता कि हमें किसने और कब अस्पताल पहुंचाया।

5 की मौत

जिला पुलिस उपायुक्त ने जानकारी दी कि मृतकों की पहचान राधिका (7), साधना (17), कादिर (40), अनिल कुमार गुप्ता (42) और सरफराज (20) के रूप में हुई है।

चार मंजिला इमारत गिरी

आपको बता दें कि, दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार (27 जनवरी) को चार मंजिला इमारत गिर गई जिसके नीचे दर्जनों की संख्या में लोग फंस गए। इमारत गिरते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली पुलिस के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि यह बिल्डिंग हाल ही में बनी थी और करीब एक से डेढ़ साल पहले इसका निर्माण शुरू हुआ था। इसमें कोई स्थायी निवासी नहीं था, केवल श्रमिकों का आना-जाना था। घटना की जांच की जाएगी और बिल्डर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शाम करीब 6:52 बजे पीसीआर कॉल आई थी कि कौशिक एन्क्लेव, बुराड़ी में एक बिल्डिंग गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान कौशिक एन्क्लेव में स्थित एक चार मंजिला बिल्डिंग का ढहना पाया गया।

Created On :   31 Jan 2025 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story