Budget Session 2024: सरकार की गारंटी को जमीन पर उतारना ही हमारा लक्ष्य, बजट सत्र से पहले बोले पीएम मोदी

सरकार की गारंटी को जमीन पर उतारना ही हमारा लक्ष्य, बजट सत्र से पहले बोले पीएम मोदी
  • पूरे देश की नजर मानसून सत्र पर है
  • यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए
  • यह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है, जिसमें सीतारमण सोमवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेंगी। मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त को खत्म होगा। कल दोपहर 12 बजे वित्त मंत्री लोकसभा में और फिर दोपहर 2 बजे राज्यसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश करेंगी। इन दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, सरकार की गारंटी को जमीन पर उतारना ही हमारा लक्ष्य है। अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम ने कहा कि, आज सावन का पहला सोमवार है। इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है। मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। आज पूरे देश की नजर इस पर है। यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि, भारत के लोकतंत्र की जो गौरव यात्रा है उसमें ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में मैं देख रहा हूं। व्यक्तिगत रूप से मुझे और हमारे सभी साथियों के लिए भी ये अत्यंत गर्व का विषय है कि करीब 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आए और तीसरी पारी का पहला बजट रखें।

पीएम मोदी ने कहा, "कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, ये बजट ​हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा। ये बजट 2047 के विकसित भारत के सपने मजबूत देने वाला होगा।

हर देशवासी के लिए बड़े गर्व की बात है कि भारत बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला देश है। गत 3 वर्षों में लगातार 8 प्रतिशत ग्रोथ के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मैं देश के सभी सांसदों से अनुरोध करना चाहता हूं कि गत जनवरी से लेकर अब तक हमें जितना संघर्ष करना था। किसी ने राह दिखाने का प्रयास किया किसी ने गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन अब वो दौर खत्म हो चुका है, जनता ने अपना फैसला सुना दिया है।

पीएम ने कहा कि, मैं सभी दलों से कहना चाहता हूं कि पार्टी लाइन से ऊपर उठकर देश के लिए खुद को समर्पित करें और संसद के इस गरिमामय मंच का अगले 4.5 साल तक उपयोग करें। जनवरी 2029 के चुनावी साल में आप कोई भी खेल खेल लें, लेकिन तब तक हमें किसानों, युवाओं और देश के सशक्तिकरण के लिए अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।

Created On :   22 July 2024 5:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story