अव्यवस्था: बस स्टैण्ड की गली में टूटी सडक, राहगीर परेशान
- सड़क टूटने के चलते परेशान है राहगीर
- मोहल्लवासियों ने स्थानीय प्रशासन से की शिकायत
- परेशानियों से निजात पाने की आस में है लोग
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के पन्ना शहर के वार्ड क्रमांक 14 के कालिका देवी मंदिर की ओर से बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली गली की सडक टूट चुकी है जिससे यहां से निकलने वाले राहगीरों व स्थानीय लोगों को परेशान होना पड रहा है। यह जो गली है वह 24 घण्टे सर्वाधिक चलने वाली सडक है सुबह से लेकर रात तक दो पहिया वाहन व पैदल चलने वालों की है।
सडक काफी दिनों से टूटी हुई है मोहल्लवासियों ने स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जो बस स्टैण्ड के लिए जाते हैं उनके लिए शार्टकट मार्ग है और कभी भी इस टूटी हुई सडक पर र्दुघटना हो सकती है।
रात के समय यहां पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होने के कारण इस मार्ग से निकलने वाले दोपहिया वाले गिरकर चोटिल हो सकते हैं। जहां से यह सडक टूटी हुई है उससे लगी हुई नाली है जो फुट गहरी है जिसमें निस्तार का पानी भी सही ढंग से नहीं निकल पा रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मांग की गई है कि जर्जर हो चुकी सडक को शीघ्र दुरूस्त करवाया जाये जिससे राहगीरों व स्थानीय वाशिंदों को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।
Created On :   5 April 2024 11:06 PM IST