फ्लाइट में बम की धमकी: एअर इंडिया के एक विमान में बम की धमकी, हवाई अड्डे पर इमरजेंसी घोषित

एअर इंडिया के एक विमान में बम की धमकी, हवाई अड्डे पर इमरजेंसी घोषित
  • 135 यात्रियों और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित
  • विमान का निरीक्षण करने में जुटे अधिकारी

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। एअर इंडिया की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। फ्लाइट मुंबई से तिरुवनंतपुरम पहुंची। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से तिरुवनंतपुरम पहुंची एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद यहां एयरपोर्ट पर पूरी तरह से यह आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

हवाई अड्डे पर एअर इंडिया की फ्लाइट AI 657 को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। फ्लाइट को फिलहाल आइसोलेशन बे में रखा गया है। 135 यात्रियों और चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। विमान का निरीक्षण करने में अधिकारी जुटे हुए है।

बयान जारी करते हुए एयरपोर्ट ने कहा, 'AI 657 (BOM-TRV) ने 22 अगस्त, 2024 को सुबह साढ़े सात बजे बम की धमकी की सूचना दी। TRV हवाई अड्डे पर 0736 बजे पूर्ण रूप से आपातकाल घोषित कर दी उसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से लैंड करवाया गया। फ्लाइट को आइसोलेशन बे में पार्क किया गया है, जहां निकासी प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभी तक किसी भी प्रकार की हानि की खबर नहीं है, जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। एयरपोर्ट का संचालन फिलहालसुचारू रूप से चल रहा है।

Created On :   22 Aug 2024 3:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story