बीजेपी नेता के होटल पर फायरिंग: UP के मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता नीतीश मलिक के होटल पर फायरिंग, बदमाशों ने दी जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

- यीपी नेता के होटल पर फायरिंग
- नशे में धुत बदमाशों ने चलाई गोली
- CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार देर रात भारतीय जनता पार्टी नेता नीतीश मलिक के होटल संगम पर फायरिंग हुई। होटल, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-दहरादून नेशनल हाईवे-58 पर है जिसपर कुछ कार सवार बदमाशों ने फायरिंग की। बताया जा रहा है कि बदमाश स्कॉर्पियो कार में शराब के नशे में थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फायरिंग में किसी के भी घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।
नशे में धुत थे हमलावर
जानकारी के मुताबिक, बदमाश नशे में थे। उनकी खाने को लेकर होटल के स्टाफ से बहस भी हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गई। जिसके बाद गुस्से में बदमाशों ने होटल पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं बल्कि, उन्होंने होटल के मालिक को जान से मार डालने की भी धमकी दी। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। फिलहाल जांच-पड़ताल जारी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों के बारे में पता चले और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
नेता ने की सख्त कार्रवाई की मांग
नीतीश मलिक ने प्रशासन से गुंडों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की है। नई मंडी क्षेत्र की सीओ रुपाली राव ने जानकारी दी कि बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा।
Created On :   29 March 2025 6:17 PM IST