गुजरात में कहर बरपाने के बाद राजस्थान पहुंचा बिपरजॉय, मध्यप्रदेश में रहेगा असर, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

गुजरात में कहर बरपाने के बाद राजस्थान पहुंचा बिपरजॉय, मध्यप्रदेश में रहेगा असर, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
  • राजस्थान के 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
  • पश्चिमी मध्यप्रदेश में 18 से 19 जून के बीच बारिश की संभावना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। गुजरात में कहर बरपाने के बाद अरब सागर में पनपा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय राजस्थान पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में यह 16 से 18 जून तक एक्टिव रहेगा। वहीं विभाग ने बाड़मेर और जालोर में रेड अलर्ट जारी किया है। यहां आज तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। यहां के जालोर, बाड़मेर, सिरोही और जैसलमेर में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है। वहीं आंधी और तेज बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली के खंबे और पेड़ गिरने की भी सूचना है। जानकारी के मुताबिक गुजरात के तट से टकराने के बाद बिरजॉय की स्पीड पहले से कम हो गई है। अब यह किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

इस खतरनाक तूफान के चलते 16 और 17 जून को राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, वहीं 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में 8 इंच या उससे भी अधिक बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक तूफान का असर पश्चिमी और मध्य राजस्थान में सबसे अधिक हो सकता है। ऐसे में ऐहतियात के तौर पर पाकिस्तान बॉर्डर से सटे पांच गांव बाखासर, सेड़वा चौहटन, रामसर, धोरीमना में रहने वाले 5 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा नरेगा के अंतर्गत होने वाले कामों को भी रुकवा दिया गया है।

मध्यप्रदेश में भी रहेगा असर

बिपरजॉय का असर मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में भी दिख सकता है। इससे 18 से 19 जून के बीच ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज बारिश भी हो सकती है। इस दौरान हवा 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। तूफान को लेकर मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बिपरजॉय के असर पहले भी प्रदेश में प्री मानसून की एक्टिविटी जारी रहेगीं। जिसके चलते कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज गर्मी का दौर जारी रहेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, बिपरजॉय ने प्रदेश से सारी नमी अपनी ओर खींच ली है जिसके वजह से तापमान बढ़ गया है। इसके अलावा राजस्थान से आने वाली गर्म हवाएं भी प्रदेश में गर्मी बढ़ने का एक बड़ा कारण है।

गुजरात में मचाई तबाही

कल शाम को गुजरात के जखौ तट से टकराने के बाद बिपरजॉय तूफान ने भारी तबाही मचाई। इसका सबसे ज्यादा असर कच्छ-सौराष्ट्र समेत 8 जिलों में रहा। तूफान के चलते जगह-जगह पेड़ और खंभे गिर गए। तूफान के कारण भावनगर में 2 लोगों की मौत और 22 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं 940 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल हो गई है और बाढ़ की वजह से करीब 4600 ग्रामीण इलाकों का संपर्क टूट गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान की तीव्रता कम होने की वजह से अगले कुछ घंटों में कच्छ, पोरबंदर और राजकोट सहित कई जिलों में भारी बारिश और मोरबी में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कल की बात करें तो कच्छ, पाटन, महसाना , बनासकांठा में कल यानी 17 जून को अति भारी बारिश हो सकती है।

बता दें कि आज सुबह से राज्य के मांडवी, नलिया, नारायण सरोवर, जखौ पोर्ट, मुंद्रा और गांधीधाम समेत पूरे राज्य में तेज बारिश हो रही है। यहां 90 से 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

Created On :   16 Jun 2023 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story