Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, 12 माओवादी हुए ढेर, बढ़ सकता है आंकड़ा

बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, 12 माओवादी हुए ढेर, बढ़ सकता है आंकड़ा
  • बीजापुर में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी
  • गोलाबारी में 12 नक्सली ढेर
  • आईईडी की चपेट में आकर दो जवान घायल

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ जिले के पुजारी कांकेर के जंगल में चल रही है।

3 जिले के 1500 जवानों ने घेरा

बस्तर आईडी सुंदराराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि बीजापुर, DRG सुकमा, DRG दंतेवाड़ा, कोबरा की बटालियनों और CRPF के करीब 1200 से 1500 जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं, इनमें कुछ बड़े नक्सल लीडर भी शामिल हैं। कहा जा रहा है नक्सलियों की मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

आईईडी की चपेट में आकर दो जवान घायल

बीजापुर में आज की दोपहर ही बासागुड़ा थाना इलाके में कोबरा बटालियन के दो जवान आईईडी की चपेट में आ गए। इसके बाद साथी जवानों ने ब्लास्ट में घायल हुए जवानों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि जवान पुतकेल कैंप से सर्च ऑपरेशन पर निकले थे।

नक्सलियों ने रास्ते पर पहले ही आईईडी लगा रखी थी। इसी दौरान जवानों के पैर के प्रेशर से जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसमें जवानों के पैर में गंभीर चोटें आईं। बता दें कि 12 जनवरी (रविवार) को सुरक्षाबलों ने बीजापुर के मद्देड़ इलाके में 5 नक्सलियों को मार गिराया था। मौके से पुलिस को शव के साथ भारी मात्रा विस्फोटक सामग्री और आधुनिक हथियार बरामद हुए थे।

Created On :   16 Jan 2025 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story