Bihar Board 10th Result 2025: पिछले साल के मुकाबले बिहार 10वीं बोर्ड में कम रहा पासिंग परसेंट, इस बार छात्रों ने मारी बाजी, टॉपर को मिलेंगे 2 लाख, जानें कितने स्टूडेंट्स हुए पास?

- बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट हो गया एनाउंस
- 82.11 रहा पासिंग परसेंट
- पहले स्थान पर 3 छात्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार शनिवार (29 मार्च) को खत्म हो चुका है। इस बार का पासिंग परसेंट 82.11 फीसदी रहा। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा का पासिंग परसेंट 8.11% रहा। कुल 15 लाख 58 हजार 77 छात्र बैठे थे। जिनमें से कुल 12 लाख 89 हजार 294 छात्र पास हुए हैं। इस बार 123 स्टूडेंट्स ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। वहीं, 3 बच्चों ने टॉप किया है। इसमें समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन वर्मा का नाम शामिल है। तीनों स्टूडेंट्स ने 489 नंबर यानि कि 97.80% हासिल किए हैं। 97.6% हासिल कर 3 छात्र दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, बात करें पिछले साल के पासिंग परसेंट की तो यह 82.91 फीसदी था।
छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन
लड़कियों के मुकाबले लड़कों ने इस बार ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है। लड़कों का पासिंग परसेंट 83.65% रहा। वहीं, लड़कियों का 80.67% रहा है।
टॉपर्स को मिलेंगे 2 लाख
परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 2 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। साल 2024 में टॉपर को 1 लाख रुपये की राशि पुरस्कार के तौर पर दिए गया था। इसी के साथ एक लैपटॉप भी दिया था। दूसरी रैंक वाले छात्र को 75 हजार रुपये और लैपटॉप मिला था। तीसरे स्थान पर जो लोग आए थे उन्हें 50 हजार रुपये और लैपटॉप दिया गया था।
कहां देखें रिजल्ट?
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आप ऑफिशियल वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर चेक कर सकते हैं।
बीते साल का पासिंग परसेंट
2024- 82.91%
2023- 81.04%
2022- 79.88%
2021- 78.17%
2020- 80.59%
Created On :   29 March 2025 3:01 PM IST