बचाव अभियान: भारतीय वायु सेना चलाया बचाव अभियान , सड़क हादसे में घायल अर्धसैनिक बल के 12 जवानों को बचाया
- वायु सेना ने जुलुक हेलीपैड पर चीता चॉपर
- गंगटोक में एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात किए
- वायु सेना की पूर्वी कमान ने चलाया अभियान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना की ओर से चलाए गए एक बचाव अभियान में सड़क हादसे में घायल अर्धसैनिक बल के 12 जवानों को बचाया गया। आपको बता दें आईएएफ ने आज शुक्रवार को सिक्किम के जुलुक इलाके में एक त्वरित बचाव अभियान चलाया। रक्षा अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि वायु सेना ने दर्जनभर जवानों को सैकड़ों फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित एक छोटे से हेलीपैड से सेना के अस्पताल लाया गया।
रक्षा अधिकारियों के अनुसार वायु सेना की पूर्वी कमान ने जवानों को बाहर निकालने के साथ बागडोगरा के पास बेंगडुबी में एक सैन्य अस्पताल में ले जाया गया। इसके लिए वायु सेना ने जुलुक हेलीपैड पर अपने चीता चॉपर और गंगटोक में एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात किए। अब बाहर निकाले गए सभी 12 सैन्य कर्मी खतरे से बाहर हैं।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलुक में हेलीपैड आकार में बहुछ छोटा है और करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर है।
Created On :   20 Dec 2024 8:23 PM IST