बैंक बंद होने पर परेशानी: बैंक बंद होने पर सरकार को नुकसान होता है या आम आदमी को होती है परेशानी, जानें इसके बारे में
- बैंक बंद होने के होते हैं कई सारे कारण
- बैंक बंद होने पर खाताधारकों को होता है नुकसान
- ऐसे मिलता है जमा पैसा वापस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कई बार अलग-अलग परेशानियों के चलते बैंक बंद हो जाते हैं। बैंक बंद होने पर उस बैंक में जिन खाताधारकों के पैसे जमा होते हैं, उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि बैंक बंद होने पर सबसे ज्यादा परेशानी आम आदमी को ही होती है या सरकार को होती है? तो चलिए जानते हैं कि किसको परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बैंक बंद होने के कारण?
बैंक बंद होने के कई सारे कारण होते हैं। सभी बैंकों का भी एक प्रमुख बैंक होता है, जिसको हम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कहते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ही सारे बैंकों को लाइसेंस जारी करता है। लेकिन कई बार बैंकों के फाइनेंशियल परेशानियों को देखकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से उस बैंक के लाइसेंस को रद्द कर दिया जाता है। साथ ही, बैंक को बंद करने का आदेश भी दे देता है।
बैंक बंद होने पर किसको ज्यादा होता है नुकसान?
बता दें, बैंक बंद होने से सबसे ज्यादा नुकसान उस बैंक के खाताधारकों को होता है। जो लोग उसमें पैसा जमा करते हैं। उन खाताधारकों का पैसा फंस जाता है। जिसके चलते खाताधारकों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार को ज्यादा नुकसान देखने को नहीं मिलता है। सरकार को सिर्फ उतना ही नुकसान होता है कि अगर उस बैंक में बड़ी संख्या में लोगों का खाता होगा, तो जनता सरकार से पैसा वापस दिलाने की उम्मीद करती है। इसके अलावा इस मुसीबत से राज्य सरकार गिरने की भी संभावना रहती है।
कैसे मिलता है पैसा वापस?
डीआईसीजीसी एक्ट के मुताबिक, बैंक में जमाकर्ताओं को सिर्फ 5 लाख तक ही रुपए वापस मिलते हैं। अगर कोई बैंक हमेशा के लिए बंद होता है तो, उसमें मौजूद किसी भी ग्राहक के 5 लाख रुपए तक सुरक्षित रहते हैं। डीआसीजीसी एक्ट, 1961 की धारा 16 (1) के तहत अगर कोई बैंक किसी परेशानी के बंद हो जाता है तो, उसके पैसे वापस करने की जिम्मेदारी डीआईसीजीसी के पास होती है। जमाकर्ताओं को उनकी जमा किए हुए रुपयों पर 5 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस मिलता है। नियमों के मुताबिक, बैंक बंद होने के बाद आपको तुरंत अपने बैंक की ब्रांच से तुरंत संपर्क करना आवश्यक होता है।
Created On :   2 Jan 2025 6:08 PM IST