लापरवाही: बाकू जाने वाले इंडिगो विमान ने एटीसी की मंजूरी के बिना उड़ान भरी, जांच होने तक पायलटों को ड्यूटी से हटाया गया

बाकू जाने वाले इंडिगो विमान ने एटीसी की मंजूरी के बिना उड़ान भरी, जांच होने तक पायलटों को ड्यूटी से हटाया गया
  • 28 जनवरी, 2024 को दिल्ली और बाकू के बीच उड़ान
  • उड़ान संख्या 6ई 1803 से जुड़े मामले की जांच जारी
  • आवश्यकता पड़ने पर उचित कार्रवाई की जाएगी-इंडिगो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाकू जाने वाले इंडिगो विमान ने एटीसी की मंजूरी के बिना उड़ान भरी। इसे आरोप में नागर विमानन महानिदेशालय ने पायलट के उड़ान भरने से रोक लगा दी है। पायलटों को हटा दिया गया है। इंडिगो ने इसे लेकर एक बयान में कहा है कि 28 जनवरी, 2024 को दिल्ली और बाकू के बीच उड़ान संख्या 6ई 1803 से जुड़े मामले की जांच की जा रही है और इसमें आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मामले को लेकर विमानन नियामक ने कहा डीजीसीए ने जांच शुरू कर दी है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच पूरी होने तक इंडिगो की 29 जनवरी, 2024 की दिल्ली-बाकू उड़ान (6ई 1803) के पायलटों को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है।

यह विमान 29 जनवरी को शाम लगभग 7:38 बजे रवाना हुई थी। आपको बता दें इन पायलटों पर बिना एटीसी क्लियरेंस के उड़ान भरने के आरोप हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय इस मामले में जांच कर रहा है। इस मामले में इंडिगो ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   30 Jan 2024 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story