समर्थन: राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर समर्थन में आए अविमुक्तेश्वरानंद, बोले- 'फेक वीडियो फैलाने वाले को मिले सजा'

राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर समर्थन में आए अविमुक्तेश्वरानंद, बोले- फेक वीडियो फैलाने वाले को मिले सजा
  • राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर समर्थन में आए अविमुक्तेश्वरानंद
  • अविमुक्तेश्वरानंद बोले- 'फेक वीडियो फैलाने वाले को मिले सजा'
  • प्रियंका गांधी ने भी किया राहुल गांधी का समर्थन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में बीते दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आक्रमक बयान पर ज्योतिर मठ के 46वें शंकाराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने समर्थन किया है। यह विवाद राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यावाद प्रस्ताव के दौरान हुआ था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नेबीजेपी नेताओं पर लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया था। इसके बाद प्रधानमंत्री भी इस बयान पर दुख जाहिर की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज को हिंसक बताया है। राहुल गांधी के इस बयान पर पूरे लोकसभा में दोनों पक्षों के बीच बहस हुई थी। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी विवादित बयान को रिकॉर्ड से हटा दिए हैं।

राहुल गांधी किया समर्थन

बता दें कि हिंन्दू समाज के लोग शंकाराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की सभी काफी इज्जत करते है। उन्होंने कहा कि, 'हमने राहुल गांधी का पूरा भाषण ध्यान से सुना है। उन्होंने साफ तौर से इस बात पर जोर दिया कि हिंदू धर्म हिंसा को खारिज करता है।' सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमे शंकाराचार्य राहुल गांधी के भाषण के कुछ अंश प्रसारित करने की आलोचना करते नजर आते हैं। उन्होंने कहा- राहुल गांधी के बयान के केवल कुछ अंश शेयर करना भ्रामक और अनैतिक है। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए।

प्रियंका गांधी ने भी राहुल गांधी किया बचाव

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी पर लगे आरोपों का बचाव करते हुए कहा कि वह (राहुल गांधी) कभी भी हिंदू समुदायों के खिलाफ नहीं बोल सकते हैं। राहुल गांधी ने बीजेपी और उनके नेताओं को लेकर टिप्पणी की थी। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि राहुल गांधी ने लोकसभा में हिंदूओं को हिंसा फैलाने वाले समुदाय कहा है। यह काम बहुत बड़ी साजिश के तहत सोच समझ कर किया गया है। इसलिए अब सभी हिंदूओं को भी इस पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'हिंदुओं को हिंसक बताना बहुत गंभीर बात है और इसमें कोई गहरी साजिश हिंदुओं के खिलाफ नजर आ रही है। हिंदुओं को हिंसक कहा जा रहा है, अपमानित किया जा रहा है और गाली दी जा रही है। हिंदुओं को गाली देने का चलन बनाया जा रहा है, इसलिए इस बारे में हिंदुओं को भी सोचना पड़ेगा।'

Created On :   8 July 2024 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story